live
S M L

योगी के मंत्री बोले- भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए फिर बैन हों 500 और 2000 के नोट

ओपी राजभर ने कहा कि सरकार सिर्फ 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोट चलाए, तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी

Updated On: Nov 13, 2018 05:00 PM IST

FP Staff

0
योगी के मंत्री बोले- भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए फिर बैन हों 500 और 2000 के नोट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने देश में एक बार फिर नोटबंदी करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो 500 और 2000 के बड़े नोट बैन कर देने चाहिए. मंत्री राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख हैं और प्रदेश की बीजेपी सरकार में सहयोगी हैं.

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा 'देश में अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो 500 और 2000 रुपए के बड़े नोट बंद कर देने चाहिए. उन्होंने कहा कि, सरकार सिर्फ 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोट चलाए, तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.'

इससे पहले 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. उस समय सबसे बड़े नोट यानी 500 और 1000 के नोटो को बैन कर दिया गया था. सरकार के इस कदम से लोगों काफी दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगेगी. इसके बाद बाजार में 500 और 2000 के नए नोट लाए गए थे. इस साल 8 नवंबर को नोटबंदी के दो साल पूरे हो गए हैं, और  योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने एक बार फिर नोटबंदी करने की मांग की है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi