कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को यूपी के जौनपुर में सभा करेंगे. इसके जरिए राहुल की कोशिश उत्तर प्रदेश में भी नोटबंदी के मुद्दे को हवा देने की होगी.
नोटबंदी के मुद्दे पर यूपी में राहुल की यह पहली सभा होगी. इससे पहले राहुल दिल्ली से सटे दादरी में जनता के बीच जाकर नोटबंदी पर बात कर चुके हैं. जौनपुर में राहुल की खाट सभा भी काफी हिट रही थी. यही वजह है कि नोटबंदी पर भी कांग्रेस पूर्वांचल में इसी जगह को चुना है.
संसद के शीतकालीन सत्र के नोटबंदी की भेंट चढ़ने के बाद कांग्रेस जनता के दरबार में बीजेपी पर हमलावर होना चाहती है. शनिवार को कर्नाटक के बेलगावी में राहुल की सभा से यह बात साफ है.
मोदी की बनाई आपदा है नोटबंदी
राहुल ने कर्नाटक में नोटबंदी को ‘मोदी आपदा’ करार दिया था. राहुल ने कहा, 'कालाधन रोकने के नाम पर लागू की गई नोटबंदी से देशभर में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.’
कर्नाटक की अपनी सभा में राहुल ने मोदी सरकार पर नोटबंदी के जरिए अमीरों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने देश की महिलाओं, गरीब, किसान सब को लाइन में खड़ा कर दिया है.
उन्होंने कहा, 'मुझसे किसी ने पूछा, नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 15 लाख मिलेंगे, मुझे तो एक पैसा नहीं मिला. नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं.'
राहुल ने जनता को इशारा करते हुए कहा, 'इन्हीं लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है, इन्हीं के पैसे ने उनको बनाया है. इनका पैसा मोदी वापस नहीं ले सकते. मोदी जी ने एक नया तरीका निकाला. उन्होंने सोचा कि गरीब की जेब से निकाल लूंगा. उन्होंने गरीबों का पैसा बैंक में डलवा दिया. गरीबों का पैसा खींचो, अमीरों को पैसा सींचो. 99 प्रतिशत लोगों से पैसा लो, एक प्रतिशत लोगों को पैसा दो.'
यह भी पढ़ें: नोटबंदी से हुई सौ मौतों के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार: राहुल गांधी
राहुल ने कहा, 'अगर मोदी जी समय से नोट छपवा लेते तो आपका पैसा बैंक में रहता? नहीं रहता. पैसा निकालने की सीमा नहीं होती तो आप अपना पैसा निकाल सकते थे. लेकिन तब मोदी का प्लान फेल हो जाता. जैसे उन्होंने कॉरपोरेट का लाखों करोड़ माफ कर दिया, वह नहीं कर पाते. जैसे माल्या का 1200 करोड़ माफ कर दिया, नहीं कर पाते.'
सूटबूट की सरकार से कांग्रेस लेगी हिसाब
राहुल ने फिर से सूटबूट की सरकार का आरोप दोहराते हुए कहा, 'उन्होंने 50 दिन का समय मांगा है. कुछ ठीक नहीं होगा, लिखकर ले लो. आज से कुछ दिन बाद गरीबों का पैसा अमीरों को जाएगा. आठ लाख करोड़ पैसा अमीरों को दिया जाएगा. उन 50 लोगों का पैसा माफ होगा. यही सूटबूट की सरकार है. बैंक चलेंगे आपके पैसे के बल पर.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने कालेधन से शुरुआत की. बोले जो कालाधन वापस आएगा वो गरीबों को दूंगा. 13 लाख करोड़ से ज्यादा वापस आ गया. सारा पैसा वापस आ गया. अब वे कालेधन पर बात नहीं कर रहे. आतंकवाद के खिलाफ बोलते हैं, दो दिन बाद आतंकवादियों के जेब में नये नोट मिले. वे कैशलेस इकॉनॉमी की बात करते हैं. आप दुकान से सामान लेते हैं, कोई और कमीशन नहीं लेता. आप आॅनलाइन खरीदारी करेंगे तो जादू से 5 प्रतिशत कट जाएगा. वो उन्हीं 50 लोगों को जाएगा. यही है कैशलेस इकोनॉमी है.'
राहुल ने कहा, 'मैने राज्यसभा में पूछा, नकली पैसे कितने हैं. उनके मंत्री कहते हैं कि सौ रुपये में 2 पैसे नकली हैं. अब वे नकली पैसे की बात नहीं करते. मोदी जी आप भाग नहीं सकते. आपको जवाब देना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी आपसे जवाब निकलवाएगी.'
उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री रेड्डी की चर्चित 500 करोड़ की शादी का भी जिक्र किया. उन्होंने भाजपा की ओर से हर जिले जमीनें खरीदने पर भी हमला बोला.
राहुल ने आरोप लगाया कि 'मोदी ने जिसको बताना था, मोदी ने पहले ही बता दिया था. नोटबंदी के पहले 6 लाख करोड़ जमा हुआ. इतना पैसा कभी बैंकों में जमा नहीं हुआ था. यह पैसा मोदी के दोस्तों और उनकी पार्टी के लोगों का है. यह सच्चाई हम देश को बताएंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.