live
S M L

टिकट बंटवारे में अखिलेश को झटका, बोले नेताजी से करुंगा बात

अखिलेश यादव को तगड़ा झटका देते हुए उनके कई चहेतों के टिकट काट दिए हैं

Updated On: Dec 28, 2016 06:42 PM IST

FP Staff

0
टिकट बंटवारे में अखिलेश को झटका, बोले नेताजी से करुंगा बात

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने बुधवार को सीएम अखिलेश यादव को तगड़ा झटका देते हुए उनके कई चहेतों के टिकट काट दिए हैं. सपा के प्रत्याशियो की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि इसमें अखिलेश की एक नहीं चली है.

जिन लोगों का उन्होंने खुलेआम विरोध किया था या मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, उन्हें भी सपा सुप्रीमो ने प्रत्याशी बनाया है. दिलचस्प बात ये है कि या तो अखिलेश के करीबियों का टिकट काट दिया गया है, या अभी तक उनकी सीट पर टिकट फाइनल ही नहीं किए गए हैं.

टिकट की घोषणा होने के फौरन बाद झांसी में सीएम अखिलेश ने कहा कि जिनका भी नाम कटा है, उनके लिए नेता जी से बात करेंगे. हमारे लिए जरूरी है कि समाजवादी सरकार बने. जो काम शुरू हुए हैं, वही पूरे हों. लेकिन कुछ मुद्दों पर बात करनी आवश्यक है.

अखिलेश के करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप पर बेनी प्रसाद वर्मा भारी पड़े हैं, अब गोप की जगह बेनी के बेटे राकेश वर्मा बाराबंकी की रामनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. वहीं गोप की तरह मंत्री राम गोविन्द चौधरी, पवन पांडेय का भी टिकट काट दिया गया है.

Mulayam Singh Yadav

लखनऊ में एसपी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए मुलायम सिंह यादव

मोहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी के भाई सिग्बतुल्लाह अंसारी को मिला टिकट मिला है. कानपुर कैंट से माफिया अतीक अहमद को भी टिकट दिया गया है. इन दोनों का ही अखिलेश यादव लगातार विरोध करते आ रहे थे.

यही नहीं अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त नारद राय और राजकिशोर को भी टिकट दे दिया गया है. इसके अलावा अखिलेश द्वारा पार्टी से 6 साल के लिए हटाए गए विधायक रामपाल यादव की सपा में वापसी के साथ ही आज उनकी बिसवां सीट से उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.

लखीमपुर में निघासन से राज्यसभा सांसद और सपा महासचिव रवि प्रकाश वर्मा के बहनोई कृष्ण गोपाल पटेल का टिकट काटकर नई लिस्ट में राजीव गुप्ता को टिकट दिया गया. राजीव गुप्ता शिवपाल के करीबी माने जाते हैं.

मैनपुरी से दो विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इनमें किशनी से बृजेश कठेरिया की जगह संध्या को टिकट दिया गया है, जबकि भोगांव में आलोक शाक्य की जगह शिव बख्श शाक्य को प्राथमिकता दी गई है.

इसी तरह अलीगढ़ में छर्रा से राकेश सिंह का टिकट कट गया है, इनकी जगह तेजवीर को प्रत्याशी बनाया गया है.

कासगंज में पटियाली से नजीबा खान जीनत की जगह उनकी बेटी को टिकट दिया गया है.

बाराबंकी में जैदपुर से विधायक राम गोपाल रावत का टिकट काटकर रामनारायण रावत को प्रत्याशी बनाया गया है.

Lucknow: Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav with party's UP President Shivpal Yadav at a press conference at the party office in Lucknow on Wednesday. PTI Photo by Nand Kumar (PTI12_28_2016_000149B)

लिस्ट जारी करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव

मुरादाबाद में सपा ने अपने चारों विधायकों का टिकट काट दिया है. इनमें मुरादाबाद शहर से हाजी युसूफ अंसारी की जगह शहर के पहले मेयर हुमायूं कदीर को, मुरादाबाद ग्रामीण से विधायक शमीमुल हक की जगह शौलत अली को, ठाकुरद्वारा से 2014 उपचुनाव में विजयी नबाब जान की जगह महमूद हसन को टिकट दिया गया है.

2016 में बिलारी सीट पर उपचुनाव में विजयी मोहमद फहीम की जगह जियाउर रहमान बर्क को टिकट दिया गया.

सोनभद्र में घोरावल से सपा ने अपने वर्तमान विधायक रमेश दुबे का टिकट काटकर जय प्रकाश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.

साभार: प्रदेश 18

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi