एएनआई के हवाले से खबर आई है कि मुलायम सिंह यादव की तबियत में शिकायत आई है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर है. हेल्थ चेकअप हुआ है. शिवपाल यादव मुलायम के घर पहुंचे हैं.
Shivpal Yadav reaches Mulayam Singh Yadav's residence in Lucknow as Mulayam's health check was conducted after high blood pressure complaint pic.twitter.com/T62N9gR8ke
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इस तमाम उठापटक के बीच शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के दौरान गाना गाते दिखे. हालांकि इसमें भी उनका दर्द छलक आया.
पार्टी से निकाले जाने के बाद नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा है कि जब मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं रहे तो उन्हें पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं रह जाता है.Shivpal Singh Yadav sings "Kasme vade pyaar vafa" at a function in Lucknow pic.twitter.com/OE2WfdPnKP
— News18 (@CNNnews18) January 1, 2017
नरेश अग्रवाल ने कहा है कि मुलायम सिंह को मानसिक रूप से कब्जे में ले लिया गया है. वो ठीक से सोच समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह अपने शुभचिंतकों से दूर होते जा रहे हैं और उनके करीब जो लोग हैं, वो उन्हें बदनाम कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी के नजदीक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
Humare rashtriya adhyaksh Akhilesh ho gaye hain, toh fir netaji ko humein nikaalne ka koi adhikar nahi reh gaya:Naresh Agarwal on expulsion pic.twitter.com/Z3mS3IbXAg
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
नरेश अग्रवाल ने कहा है कि जो बाप अपने बेटे को पार्टी से निकाल सकता है वो हमें निकाल दे, इसमें कौन सी बड़ी बात है.इसमें कोई नई चीज नहीं है. उन्होंने कहा है कि नेताजी ने पार्टी को बनाया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो जो भी कहेंगे वही होगा. पार्टी में लोकतंत्र नाम की भी कोई चीज होती है.
नरेश अग्रवाल ने कहा है कि नेताजी को मोदीजी की तारीफ करनी बंद करनी चाहिए. अच्छा होगा अगर वो अपने बेटे की तारीफ करें. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव को अमर सिंह और शिवपाल यादव ने अपने कब्जे में ले रखा है.
Jo baap apne bete ko party se nikaal sakta hai, wo humein nikaal de toh kaunsi badi cheez hai? Nayi cheez nahin hai: Naresh Agarwal pic.twitter.com/gPJaafWA5d
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
समाजवादी पार्टी के दफ्तर में अखिलेश समर्थकों का हंगामा जारी है. खबर है कि समर्थकों ने नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी दफ्तर से शिवपाल की नेमप्लेट हटा दी है.
कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मुलायम सिंह यादव के द्वारा जारी की गई चिट्ठी में गड़बड़ी की है.
Sources close to Akhilesh Yadav claim Shivpal Yadav manipulated letter issued by Mulayam Singh Yadav after party's Parliamentary Board meet
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
ताजा घटनाक्रम में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी नेता किरणमय नंदा और नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाल दिया है.
समाजवादी पार्टी के भीतर हलचल जारी है. अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद अब अखिलेश समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर कब्जा जमा लिया है.Mulayam Singh Yadav has expelled Kiranmoy Nanda and Naresh Agrawal from Samajwadi Party
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
खबर मिल रही है कि नरेश उत्तम, जिन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी दफ्तर को अपने कब्जे में ले लिया है. पार्टी दफ्तर में समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. वहां हंगामा जारी है.
Latest visuals of ruckus at Samajwadi Party office in Lucknow pic.twitter.com/qCYSy96yNP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इधर रामगोपाल यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी से बाहर निकाल दिए गए हैं. रविवार को लखनऊ में विशेष अधिवेशन के फैसलों को असंवैधानिक बताते हुए मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है.
Mulayam Singh Yadav expels Ramgopal Yadav for 6 years from Samajwadi Party
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
मुलायम ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची में कोई बदलाव नहीं करेगी.
Mulayam Singh Yadav says some people want to benefit the BJP by insulting him and the same people called today's National Exec Meet pic.twitter.com/1d5YGUlvKV
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इससे पहले रविवार सुबह समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी सियासी कलह के बीच पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव की ओर से बुलाए गए आपात राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था.
अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पार्टी महासचिव रामगोपाल ने रखा. उन्होंने अधिवेशन में मौजूद लोगों से हाथ उठाकर इसका समर्थन जताने को कहा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन जताया. पार्टी में तीन अन्य प्रस्ताव भी लाए गए, जिनमें से एक मुलायम को सपा का 'मार्गदर्शक' बनाने का प्रस्ताव था.
एक अन्य प्रस्ताव में शिवपाल सिंह यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की बात कही गई, जबकि एक अन्य प्रस्ताव में अमर सिंह को सपा से बर्खास्त करने की बात कही गई. अधिवेशन में मौजूद प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ इन प्रस्तावों का समर्थन किया और हाथ उठाकर समर्थन जताया
This National Executive unanimously elects Akhilesh Yadav ji as the national president of Samajwadi Party:Ramgopal Yadav pic.twitter.com/GEwsVGLjp5
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इसके बाद शिवपाल सिंह मुलायम से मिलने गए, जिसके बाद मुलायम ने यह चिट्ठी जारी की. रविवार सुबह से शिवपाल तीन बार मुलायम सिंह यादव से मिले.
अधिवेशन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नेताजी के खिलाफ साजिश हो तो नेताजी का बेटा होते हुए मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं साजिश को सामने लाऊं.
Agar Netaji ke khilaaf saazish ho toh Netaji ka beta hote huye meri zimmedari banti hai ki main saazish ko saamne laaon:Akhilesh Yadav pic.twitter.com/vktjyWHfiy
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
अखिलेश यादव ने कहा,'सपा के खिलाफ साजिशों से पार्टी का लगातार नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार को किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यक सभी वर्गो का समर्थन प्राप्त है और वे चाहते हैं कि सपा की सरकार फिर बने. लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते. यदि प्रदेश में दोबारा हमारी सरकार बनती है तो सर्वाधिक प्रसन्नता नेताजी को होगी.'
उन्होंने पार्टी में साजिशों के लिए शिवपाल और अमर सिंह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा,'आने वाले तीन-चार महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं, न जाने कौन मिलकर क्या फैसला करवा दे, कौन मिलकर क्या टाइप करवा दे.'
Hamari sarkar phir ban ne se sabse zyada khushi Netaji ko hi hogi: Akhilesh Yadav
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने अखिलेश जी को पार्टी अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश नेताजी की छत्रछाया में ही काम करेंगे.
Akhilesh ji ko party president ban ne pe shubhkaamnayen, vo Netaji ki chhatr chhaya mein hi kaam karenge:Naresh Agarwal,SP MP pic.twitter.com/rI3tOqe50M
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
इस अधिवेशन की वजह से मुलायम सिंह यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल का निष्कासन तक दे दिया था. लेकिन शक्ति परीक्षण में अखिलेश की तरफ पलड़ा झुकने के बाद मुलायम को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
मुलायम सिंह ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक करार दिया था. मुलायम का कहना था कि इसका अधिकार सिर्फ अध्यक्ष को है. मुलायम सिंह यादव के साथ शनिवार को हुई मुलाकात में अखिलेश यादव अपनी ये बात मनवाने में सफल रहे कि राष्ट्रीय अधिवेशन होगा.
Lucknow: SP Convention called by Ramgopal Yadav to be held at Janeshwar Mishra Park shortly pic.twitter.com/raHbQpaev7
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
लिहाजा राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है. यह अधिवेशन जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है. अखिलेश ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन में आने को कहा है. अखिलेश ने साफ किया है कि राष्ट्रीय अधिवेशन कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं है. इसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.
अखिलेश ने इस शक्ति परीक्षण में साबित कर दिया है कि अब वो ही समाजवादी पार्टी हैं. वो नेताजी से अपनी सभी बात मनवाने में सफल रहे हैं. अब अखिलेश ये चाहेंगे कि संगठन में उन्हें बड़ा पद मिले. सूत्रों की माने तो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी हो सकता है.
मुलायम की ओर से अखिलेश और रामगोपाल की पार्टी में वापसी के ऐलान के बाद लगा कि यह झगड़ा खत्म हो गया है लेकिन कुछ मांगों को लेकर अखिलेश खेमा अब भी अड़ा हुआ है.
अधिवेशन शुरू भले ही हो गया हो और अखिलेश के समर्थक कार्यकर्ता और विधायक यहां हिस्सा लेने पहुंच गए हो लेकिन मुलायम सिंह यादव की अस्वीकृति अब भी बरकरार है.
Mulayam Singh Yadav writes letter to party workers, asks them not to attend National Executive meet called by Ramgopal Yadav pic.twitter.com/cigXo5sSn8
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2017
उन्होंने एक चिट्ठी जारी कर कहा है कि रामगोपाल यादव द्वारा बुलाया गया ये अधिवेशन असंवैधानिक है और जो भी इसमें हिस्सा लेगा उसके खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कठोर कार्यवाही की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.