सोमवार को कांग्रेस ने पीएम मोदी के 'कब्रिस्तान और श्मशान' वाले बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत करने से इनकार कर दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'चुनाव आयोग को खुद ऐसे विषयों पर ध्यान देना चाहिए और कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए.' पार्टी लीगल सेल के प्रमुख के. सी. मित्तल ने बताया, 'हमारे कुछ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी नहीं हो पाने की वजह से हम ये शिकायत नहीं करा पाए.
पीएम मोदी को ऐसी भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
आनंद शर्मा ने कहा, 'चुनाव आयोग को इस तरह की किसी भी बात पर सख्त चेतावनी देनी चाहिए जो चुनाव से पहले लोगों को बांटने का काम करती है.' आगे उन्होंने कहा, 'पी एम मोदी को इस तरह की भाषा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जो किसी को दुखी करे और अस्वीकार्य हो.'
हालांकि के.सी. मित्तल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा है कि 'नेताओं की मौजूदगी नहीं होने की वजह से ये काम रुक गया है. चुनाव आयोग से मिलने का समय सुबह 5;30 बजे है, जिस वक्त सभी नेताओं का होना मुश्किल है लेकिन हम बाद में जरूर शिकायत दर्ज कराएंगे.'
रविवार को पी एम मोदी ने उतरप्रदेश की एक रैली में समाजवादी पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा बयान दिया, जिसने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा था, गांव में कब्रिस्तान होता है तो श्मशान भी होना चाहिए, रमजान पर बिजली आती है तो दिवाली पर भी बिजली आनी चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.