live
S M L

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन, पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं

मौर्य ने कहा कि राहुल फोटो खिंचवाने के लिए एक मंदिर से दूसरे मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं

Updated On: Sep 23, 2018 09:59 PM IST

Bhasha

0
यूपी के डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन, पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई भी विकल्प नहीं है. मौर्य ने बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में कहा कि विपक्षी दलों में हर कोई प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है. मोदी का विकल्प सिर्फ मोदी ही हैं.

उपमुख्यमंत्री ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा निकालने पर पाबंदी लगाई गई थी और राम भक्तों और साधु संतों पर लाठीचार्ज किया गया था. आज अखिलेश भगवान विष्णु का मंदिर बनवाने की बात करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए मौर्य ने कहा कि राहुल फोटो खिंचवाने के लिए एक मंदिर से दूसरे मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अगर उनसे हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा जाए तो वह नहीं पढ़ पाएंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का नाला और झूठ बोलने की मशीन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए जो शब्द कहे, वह निंदनीय हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi