उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए योगी ने जहां अपनी सरकार की 11 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं उन्होंने पिछली सरकारों को राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया.
प्रदेश सरकार ने 11 महीने के काम में ही दिखा दिया है कि विकास कैसे हो सकता है। हमने राज्य में विकास के लायक माहौल बनाया है। इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की। प्रदेश की गरीब जनता उपेक्षा का शिकार हुई। पिछली सरकार को परिवार, परिवार के विकास, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता फैलाने से फुर्सत नहीं थी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मै हिंदू हूं और ईद नहीं मनाता. इसका मुझे गर्व है. उन्होंने कहा, 'हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना बुरी बात नहीं है. हमें हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन हम वैसे हिंदू नहीं हैं जो घर में जनेऊ धारण करें और बाहर निकलकर टोपी पहन लें. ऐसा वो लोग करते हैं, जिनके मन में पाप होता है.'
हमें हिंदू होने पर गर्व है। लेकिन हम वैसे हिंदू नहीं हैं जो घर में जनेऊ धारण करें और बाहर निकलकर टोपी पहन लें। ऐसा वो लोग करते हैं, जिनके मन में पाप होता है। pic.twitter.com/rXQBF9XySp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
उन्होंने कहा, 'मैंने तब भी कहा था और आज भी गर्व के साथ कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. मैं ईद नहीं मनाता. लेकिन, यदि कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी.'
मैंने तब भी कहा था और आज भी गर्व के साथ कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मैं ईद नहीं मनाता. लेकिन, यदि कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी। pic.twitter.com/hH3fekxRfD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
अपने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक दिए भाषण में सीएम योगी पूरे विपक्ष पर हमलावर रहे लेकिन समाजवादी पार्टी (एसपी) को उन्होंने विशेष तौर पर आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बीजेपी को देश तोड़ने वाली पार्टी बताने पर उन्होंने एसपी को चेतावनी दी कि वो अपनी विघटनकारी सोच अपने पास रखे. इसे फैलाने का प्रयास करने पर सरकार कड़ाई से निपटेगी.
सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की। प्रदेश की गरीब जनता उपेक्षा का शिकार हुई। पिछली सरकार को परिवार, परिवार के विकास, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता फैलाने से फुर्सत नहीं थी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
उन्होंने कहा कि जो भी भारत को तोड़ने का प्रयास करेगा, हम उसे तोड़ देंगे. राम गोविंद चौधरी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि संविधान की कसम खाने वाला व्यक्ति अगर ऐसी बात करता है तो यह निंदनीय है. भारत कभी नहीं टूटेगा. भारत अखंड है और अखंड रहेगा.
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के आचरण की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, न कि जोर-जबरदस्ती से. राज्यपाल पर कागज के गोले फेंकना और टिप्पणियां करना शोभनीय नहीं है.
आज विधानसभा में माननीय राज्यपाल जी के अभिभाषण के सम्बन्ध में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त किये। लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, न कि जबरदस्ती से। माननीय राज्यपाल जी पर कागज के गोले फेंकना शोभनीय नहीं है। जबरन लोकतंत्र चलाने की कोशिश नहीं की जा सकती। pic.twitter.com/9AfKNVwYzP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2018
योगी ने अपने भाषण में कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘तिरंगे की आन-बान-शान के लिए देश का नागरिक अपने आपको समर्पित करता है लेकिन कासगंज में जो हुआ, एक निर्दोष चंदन गुप्ता की निर्मम हत्या हुई. सरकार ऐसे किसी शख्स को नहीं बख्शेगी जो तिरंगा यात्रा पर जबरन रोक लगाने का काम करेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.