live
S M L

योगी आदित्‍यनाथ के सीएम आवास में न एसी होगा, न गद्देदार बिस्‍तर

सीएम योगी एक मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी ऐश-ओ-आराम की चीजों से दूर ही रहेंगे

Updated On: Mar 24, 2017 10:51 AM IST

FP Staff

0
योगी आदित्‍यनाथ के सीएम आवास में न एसी होगा, न गद्देदार बिस्‍तर

मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी का नया पता लखनऊ का पांच कालीदास मार्ग हो गया है, लेकिन उनकी दिनचर्या महंत वाली ही होगी.

सीएम योगी एक मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी ऐश-ओ-आराम की चीजों से दूर ही रहेंगे.

मुख्यमंत्री योगी फिलहाल लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं और वे अपने सरकारी आवास में नवरात्रों के दौरान प्रवेश करेंगे. लेकिन उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि उनके कमरे में एसी नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : योगी को पता ही नहीं था, उनके नाम का ट्विटर कोई और चला रहा था

एक मुख्यमंत्री के आलिशान शयनकक्ष में होने वाले गद्देदार बेड की जगह सिर्फ एक तख्त ही होनी चाहिए. अब मुख्यमंत्री के इस आदेश के अनुसार ही उनके आवास को तैयार किया जा रहा है.

बता दें मुख्यमंत्री योगी अपनी गायों को पहले ही सरकारी आवास में ले आने का निर्देश दे चुके हैं. दरअसल गाय की सेवा सीएम योगी की दिनचर्या के हिस्से में शामिल है.

यह भी पढ़ें: योगी जी के राज में गुरुजी न पहनें जींस-टीशर्ट, मोबाइल पर भी कम करें बात

इससे एक बात तो साफ़ है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनकी जिंदगी सादगी से ही भरी होगी.

मुख्यमंत्री सुबह साढ़े तीन बजे उठ जाते हैं. उसके बाद फ्रेश होकर योग करना, गौ सेवा करना योगी जी की दिनचर्या का हिस्सा है. इसके अलावा उनकी एक पालतू बिल्ली है जिसके बिना वे खाना नहीं खाते.

[खबर न्यूज़ 18 से साभार]

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi