उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार कैंपेनर योगी आदित्यनाथ गुरुवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. लेकिन उन्होंने एक बयान देकर विवादों को हवा दे दी.
एक चुनावी रैली में बोलते हुए योगी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल में धर्मांतरण की गतिविधियां चरम पर थीं. उन्होंने कहा कि इटली से आए एजेंट्स यहां आदिवासियों का धर्मांतरण करवा रहे थे.
योगी ने सरगुजा क्षेत्र के जशपुर जिले में एक चुनावी रैली में कहा कि साल 2003 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. वह परोक्ष रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साध रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि 'छत्तीसगढ़ 2000 में बना लेकिन शुरुआती तीन सालों तक कांग्रेस का ‘कुशासन’ था. इस कुशासन में सड़कें नहीं थी. बिजली नहीं थी. शिक्षा और स्वास्थ्य की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.'
उन्होंने आरोप लगाया, ‘यहां इटली से आए एजेंट्स के माध्यम से धर्मांतरण की राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी चरम पर चल रही थीं. जशपुर के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने इन गतिविधियों पर अपने बल पर रोक लगाने का कार्य किया था.’ योगी ने कहा कि अगर जशपुर राजघराना नहीं होता तो यह क्षेत्र दंडकारण्य बन गया होता. यहां चल रही अराजक गतिविधियों के कारण यहां भी नक्सलवाद बस्तर की तरह ही चुनौती दे रहा होता.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने इसी दंडकारण्य में अपना सबसे अधिक समय व्यतीत किया था. उन्होंने इस दौरान यहां के लोगों में निडरता पैदा की जिससे यहां कोई अराजकता ना हो. उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे लगता है इस कार्य में उनके सहयोगी अयोध्या और जनकपुर की सेना नहीं थी, बल्कि यहीं के आदिवासी और वनवासी थे. इन्हीं लोगों ने मिलकर भगवान राम की यात्रा को जीवंत बना दिया.'
उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में शुरू के तीन वर्षों में कांग्रेस की सत्ता थी. तब यहां ना तो सड़कें थी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव था. कहीं खनन माफिया हावी थे तो कहीं कोयला माफिया तो कहीं वन माफिया.
उन्होंने कहा, ‘इन माफियाओं को देखकर मुझे इटली की याद आती है. माफिया शब्द इटली से आया है.’
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और माफी की मांग की है. पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से पार्टी की सत्ता जा रही है, इसलिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ. शेष 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.