live
S M L

UP निकाय चुनाव नतीजों की गुजरात के परिणाम से तुलना नहीं: शाह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नुकसान ऐसा है कि बीजेपी नगर निगम की सभी सीटें यहां तक कि राहुल बाबा के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी जीत गई

Updated On: Dec 02, 2017 03:44 PM IST

Bhasha

0
UP निकाय चुनाव नतीजों की गुजरात के परिणाम से तुलना नहीं: शाह

एक तरफ राजनीतिक विश्लेषक यूपी निकाय चुनाव को कई तरह से गुजरात के परिपेक्ष्य में देख रहे हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात से साफ इंकार किया है.

उन्होंने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम का किसी तरह का असर गुजरात चुनाव पर नहीं पड़ने जा रहा. ना ही गुजरात चुनाव के बाद परिणामों की तुलना इससे करनी चाहिए.

शाह ने गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी का झंडा ऊंचा लहराया है.’

कांग्रेस कह रही अावे छे, जबकि वो तो जाये छे 

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पिछले तीन महीने से चिल्ला रही है कि ‘कांग्रेस आवे छे’ (कांग्रेस आ रही है) जबकि आज उत्तर प्रदेश के लोगों ने कहा ‘कांग्रेस जाये छे’ (कांग्रेस जा रही है).

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का नुकसान ऐसा है कि बीजेपी नगर निगम की सभी सीटें यहां तक कि राहुल बाबा के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी जीत गई.’

उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी यूपी में हुआ है उसकी उससे कोई तुलना नहीं जो गुजरात में 18 दिसम्बर को होगा. 18 दिसम्बर को गतगणना के बाद बीजेपी विजयी होकर उभरेगी और 150 सीटों के साथ सरकार बनाएगी.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi