live
S M L

UP Board Results 2018: ऑटो रिक्शा चालक के बेटे आकाश ने किया टॉप

आकाश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर उनका ट्यूशन पढ़ना मुमकिन नहीं था

Updated On: Apr 29, 2018 06:54 PM IST

Bhasha

0
UP Board Results 2018: ऑटो रिक्शा चालक के बेटे आकाश ने किया टॉप

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहद गरीब परिवार से आने वाले छात्र आकाश मौर्य ने शीर्ष स्थान हासिल कर एक मिसाल कायम की है.

आकाश ने रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. आकाश के पिता कुलदीप मौर्य ऑटो रिक्शा चलाते हैं. छोटी आमदनी के बावजूद अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उनके जज्बे को उनके बेटे ने सबसे माकूल तरीके से सलाम किया है.

आकाश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर उनका ट्यूशन पढ़ना मुमकिन नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने स्कूल साईं इंटर कॉलेज के अध्यापकों की मदद से मन लगाकर पढ़ाई की, जिसका इतना सुखद परिणाम पाकर वह बेहद खुश हैं. वह दिन में स्कूल के अलावा छह-सात घंटे घर पर पढ़ाई करता था.

भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आकाश ने इस बार परीक्षा में बेहद सख्ती किए जाने को अच्छा बताते हुए कहा कि दो साल पहले हाईस्कूल में कड़ी मेहनत करने के बावजूद उन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिले थे. इस बार परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था और इस बार उन्होंने जितनी मेहनत की, परिणाम भी उसी के मुताबिक आया.

बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए घर छोड़ शहर आए पिता 

आकाश के पिता कुलदीप ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ही वह करीब तीन साल पहले बदोसरांय के पास स्थित अपने गांव मरकामऊ बरदरी को छोड़कर बाराबंकी शहर आए और गरीब तबके के लोगों के लिए बनाई गई कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रहने लगे. परिवार पालने के लिए इन दिनों वह ऑटो रिक्शा चलाते हैं.

उन्होंने कहा कि भले ही इंजीनियरिंग की शिक्षा बहुत महंगी है लेकिन वह किसी भी तरह आकाश के मैकेनिकल इंजीनियर बनने के सपने को पूरा करेंगे.

बहरहाल, आकाश के पिता के साथ-साथ उनकी मां फूल केसरी भी अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा हमेशा से बहुत मेहनती रहा है और हमें उम्मीद है कि वह कामयाबी की और बुलंदियां भी छुएगा.

(फोटो साभारः हिन्दुस्तान टाइम्स)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi