live
S M L

यूपी चुनाव 2017: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

सारे राजनीतिक दल अब नतीजों के इंतजार में हैं

Updated On: Mar 08, 2017 01:28 PM IST

Bhasha

0
यूपी चुनाव 2017: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिर दौर के मतदान के बीच शाहरख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...’ बड़ा प्रासंगिक दिखने लगा है. अपनी-अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रहे सियासी दलों में त्रिशंकु विधानसभा का डर भी है. लेकिन दिल में कामयाबी का विश्वास लिये उनके नेता कामयाबी की उम्मीद में मुट्ठियां भींचे बैठे हैं.

प्रदेश के चुनावी घमासान का नतीजा 11 मार्च को आना है. सियासी दावों से अलग राजनीतिक विश्लेषक किसी लहर से अछूते इस चुनाव में किसी को भी बहुमत ना मिलने की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं.

प्रदेश में जहां बीजेपी, बीएसपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के नेता 403 सदस्यीय विधानसभा में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. लेकिन चुनाव के आखिरी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक टिप्पणी ने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका को हवा दे दी.

मोदी ने पिछले 27 फरवरी को मऊ में आयोजित चुनावी रैली में सपा और बसपा पर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों दल नहीं चाहते कि प्रदेश में किसी को बहुमत मिले, ताकि इन दोनों को सौदेबाजी करने का मौका मिल जाए.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर कहा था कि 300 सीटें जीतने का दावा करने वाले मोदी अब त्रिशंकु विधानसभा की बात कर रहे हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने हार मान ली है.

प्रदेश में साल 2007 से पहले साल 1991 में चली ‘राम लहर’ के बीच हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी. उसके बाद करीब 16 साल तक प्रदेश में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला और गठजोड़ की ही सरकारें ही बनीं.

पिछले कुछ विधानसभा चुनावों के उलट इस बार प्रदेश में कोई लहर नहीं दिखायी दे रही है. ना तो सत्ता विरोधी लहर दिखी और ना ही मोदी या बसपा के पक्ष में एकतरफा बयार बही. इससे प्रदेश में खण्डित जनादेश की आशंका को बल मिला है.

प्रदेश में समाजवादी पार्टी अखिलेश की सरकार में हुए विकास कार्यों को वोटों में तब्दील होने के प्रति विश्वास जता रही है. वहीं बीएसपी को लगता है कि कभी किसी सरकार को लगातार दूसरी बार मौका ना देने वाली प्रदेश की जनता इस बार इसी दस्तूर को दोहरायेगी. उसके सिर सत्ता का ताज सजेगा. भाजपा भी हर तरह से पूरा जोर लगा चुकी है लेकिन मतदाता पूरी तरह से खामोश रहे. यह खामोशी ही सियासी दलों की धुकधुकी बढ़ा रही है.

बहरहाल, जब 11 मार्च को नतीजों का पिटारा खुलेगा, तो सारी स्थिति साफ हो जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi