समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर सीट से पार्टी उम्मीदवार शिवपाल यादव अपने पुराने बयान से पलट गए हैं. अब उन्होंने कहा है कि वो कोई नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे.
समाजवादी पार्टी में झगड़े के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का एलान किया था. चुनाव बाद नई पार्टी बनाने के मुद्दे पर यू टर्न लेते हुए शिवपाल ने कहा कि मैंने अभी कोई पार्टी नहीं बनाई है.
Koi nayi party nahi: Shivpal Yadav on being asked about formation of new party pic.twitter.com/9tiHgd2jTm
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2017
जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान ही अपने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से हटाए जाने और टिकट बंटवारे से लेकर पार्टी पर कब्जे की जंग में अखिलेश की जीत के बाद उनका दर्द बाहर निकला था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि चुनावों के बाद वो नई पार्टी बनाएंगे.
शिवपाल यादव ने अब कहा है कि वो 11 मार्च को चुनाव के नतीजों के आने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. संगठन के सवाल को भी वो 11 मार्च की बात करके टाल दे रहे हैं.
हालांकि इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने भी शिवपाल यादव की नई पार्टी बनाने के एलान पर कहा था कि वो उन्हें मना लेंगे. मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अब पुराने बातों को लोग भूल गए हैं और नाराज शिवपाल को वो मना लेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.