बनारस में सियासत का सुपर शो रविवार को भी जारी रहेगा. प्रधानमंत्री के तीन दिन तक बनारस में चुनावी प्रचार के दौरान रविवार को भी अहम कार्यक्रम हैं. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आज भी रोड शो और रैलियां करने वाले हैं.
बनारस में यूपी चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होना है और यहां के 40 सीटों पर कब्जे की जंग में सारे दल कूद पड़े हैं. बनारस के जरिए पूरे पूर्वांचल पर निगाहें हैं.
पीएम मोदी का रोड शो आज दो चरणों में संपन्न होगा. पीएम का पहला रोड शो दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 5 किलोमीटर के इस रोड शो की शुरूआत बनारस के पुलिस लाइन से होगी. यहां से पीएम मोदी का रोड शो पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा और सरदार पटेल चौराहा होते हुए काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पहुंचेगा. साढ़े पांच बजे के करीब यहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के दूसरे रोड शो की शुरूआत शाम करीब साढ़े सात बजे काशी विद्यापीठ से होगी. यहां से रोड शो का काफिला मलदहिया में पटेल मूर्ति, सिगरा रथयात्रा और महमूरगंज होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंचेगा. यहां प्रधानमंत्री मोदी शहर के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के रात में रुकने की व्यवस्था भी यहीं की गई है.
आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे से उनका रोड शो शुरू हो जाएगा.
तीन दिन के बनारस प्रवास के दौरान सोमवार को भी प्रधानमंत्री मोदी के अहम कार्यक्रम हैं. सोमवार को वो गढ़वाघाट आश्रम जाएंगे. इसके बाद दोपहर बारह बजे शास्त्री जी के निवास पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम है और दोपहर 1 बजे खुशीपुर में मोदी की जनसभा होनी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.