देश के सबसे बड़े सूबे में भी बीजेपी का विजय रथ पहुंच चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसे एकतरफा प्रधानमंत्री मोदी की जीत करार दिया है.
दूसरी तरफ लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. फेसबुक, ट्विटर पर लोगों ने बीजेपी की जीत और विपक्षियों की हार को कुछ इस तरह पिरोया कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
ट्विटर यूजर विजय अराध्या ने बीजेपी की जीत में अखिलेश को भी सलाह दे डाली. ये सलाह विजय नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहेे हैं. मोदी अखिलेश से कह रहे हैं 'रहने दो बेटा तुमसे ना हो पाएगा.' रिजल्ट के बाद ये सही भी साबित हो रहा है.
#ElectionResults #Elections2017 #NamoWave UP beta added to the list pic.twitter.com/5MVHU8MGKV
— Vijay Aradhya (@varadhya) March 11, 2017
ट्विटर पर लोग बीजेपी की जीत के बाद अखिलेश के भविष्य पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. ट्विटर यूजर बन्ना ने कांग्रेस सपा का कुछ दिल हल्का कर दिया है. बन्ना के पोस्ट में राहुल अपनी मां और अखिलेश अपने पिता से माफी मांग रहे हैं. देखिए आप भी और इंतजार कीजिए क्या इन्हें माफी मिल पाएगी.
Sorry. #ElectionResults pic.twitter.com/8lmFwCkYf7
— Banna. (@iJaiDeep_) March 11, 2017
यूपी को ये साथ पसंद है. याद तो होगा ही कांग्रेस- एसपी का ये नारा जिसमें राहुल अखिलेश पूरे राज्य में प्रचार कर रहे थे. लेकिन नतीजों ने दोनों के साथ को नापसंद किया है. ठोको ताली ने ट्विटर पर इसे जोक ऑफ द ईयर करार दिया है.
This would be considered as "Joke of the Year" #ElectionResults pic.twitter.com/H11Z4wp79l
— thoko taali (@Thoko_Taali) March 11, 2017
इश्करन के ट्विटर पोस्ट में पीएम मोदी सभी विपक्षियों को झूले पर लाद रहे हैं. मोदी एक तरफ सारे विपक्षी एक तरफ.
#ElectionResults PM Modi be like - pic.twitter.com/KFtsZjCOnp
— Ishkaran S. Bhandari (@Ish_Bhandari) March 11, 2017
यूपी में कांग्रेस की परफोर्मेंस के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी गुस्सा है. विकास शुक्ल ने कांग्रेस की किरकिरी करते हुए तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें राहुल गांधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जीत पर कह रहा हैं 'मिशन कम्प्लीट'
#ElectionResults और अभी अभी राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फोन कर के बधाई दी है और कहा है कि मैंने अपना काम कर दिया। pic.twitter.com/9UHenlO2Zy
— विकास शुक्ल (@vickyshukla6_) March 11, 2017
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने भी आम आदमी पार्टी की बुरी हालत का मजाक बनाया है. ऋषि ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें डॉक्टर अरविंद केजरीवाल का ब्लड प्रेशर चेक कर रही है. हालांकि ऋषि ने दर्शकों ने से ही पूछा है अचानक ब्लड प्रेशर क्यों चेक कर रहे हैं.
Just wondering why the blood pressure check? pic.twitter.com/bIE8mo1mDB
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 11, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.