यूपी विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान खत्म हो गया है और दूसरे दौर के लिए कल वोटिंग होनी है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार भी सोमवार शाम को थम गया. अब सभी दिग्गजों की नजर तीसरे चरण के मतदान पर है.
बीजेपी, एसपी और बीएसपी समेत सभी दलों के बड़े नेता, वोटरों का वोट हासिल करने के लिए प्रचार में जुट गए हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पिछली बार प्रियंका अमेठी बचाय लिहे, अबकी बार मुश्किल है
इस चरण में ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
इनमें इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद तथा बाराबंकी जिलों को एसपी का गढ़ माना जाता है.
मोर्चे पर नेता
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता राजनाथ सिंह आज मैनपुरी में होंगे. वे यहां सुबह 11:10 बजे इटावा रोड चुंगी के पास भोगांव विधानसभा के तहत आने वाले इलाके बेबर में सभा करेंगे.
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के क्रम में आज भोगाँव, किशनी, विधूना, रसूलाबाद एवं लखनऊ मध्य में जनसभाओं को सम्बोधित करूँगा.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2017
यहां के बाद वे दोपहर 12:05 मिनट पर किशनी विधानसभा के पतारा और में दोपहर 1:10 मिनट पर औरेया विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे.
दोपहर 2:10 मिनट पर बिधूना विधानसभा, फिर कानपुर देहात के झीझंक करिया झाला मोड़ के पास रसूलाबाद विधानसभा में होंगे.
अंत में शाम 6.30 बजे राजनाथ सिंह लखनऊ के अवध चौराहा आलमबाग लखनऊ कैण्ट विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
वे यहां दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करेगें और शाम 4 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में लखनऊ लघु उद्योग, ट्रेडर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया
बीजेपी नेता उमा भारती 14 फरवरी को उन्नाव जिले में सुबह 11: 50 बजे सिकन्दरपुर-करन फिर भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगी.
दोपहर 1:30 बजे वे लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र, फिर दोपहर 2:30 बजे मदारपुर चौराहा गोसाईगंज में सभा होगी.
उसके बाद मोहनलालगंज विधानसभा और शाम 3:40 बजे इटौजा बाजार, बक्शी का तालाब विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
अखिलेश यादव की रैली
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 10: 45 फर्रुख़ाबाद के अमृतपुर, सुबह 11:30 बजे फर्रुख़ाबाद के ही कायमगंज, दोपहर 1:00 फर्रुख़ाबाद के ही मोहम्मदाबाद में होंगे.
अखिलेश उसके बाद 1:45 बजे छिबरामऊ, दोपहर 2:35 कन्नौज और 3:30 बजे हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.