live
S M L

यूपी चुनाव 2017: 7वें चरण में दोपहर 12 बजे तक करीब 26 प्रतिशत मतदान

सातवें चरण में 64.76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं

Updated On: Mar 08, 2017 02:18 PM IST

Bhasha

0
यूपी चुनाव 2017: 7वें चरण में दोपहर 12 बजे तक करीब 26 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज पूर्वी उत्तरप्रदेश के सात जिलों में वोटिंग की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर आज दोपहर 12 बजे तक औसतन करीब 26 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर दोपहर 12 बजे तक आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 26 प्रतिशत औसत मतदान हुआ.

नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों के अलावा नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर एसपी ने जीत दर्ज की थी जबकि बीएसपी को पांच, बीएसपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थींं.

आज मतदान के दौर से गुजर रहे सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. मतगणना 11 मार्च को होगी.

सातवें चरण में 64.76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इसके लिये कुल 14, 458 मतदान बूथ बनाये गये हैं. बीजेपी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार-चार सीटें इसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेल-देव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi