live
S M L

उत्तर प्रदेश में जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा: राहुल गांधी

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'यह आपके (प्रियंका, ज्योतिरादित्य और उनकी टीम) लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संदेश है कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को खड़ा करना है तो जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा.'

Updated On: Feb 11, 2019 08:57 PM IST

Bhasha

0
उत्तर प्रदेश में जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा: राहुल गांधी

उत्तर पदेश के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ यहां रोड शो करने आए अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य में जबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तब तक 'मैं, प्रियंका और सिंधियाजी चैन से नहीं बैठेंगे.'

प्रियंका गांधी के साथ रोड शो करते हुए कांग्रेस ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी ने कहा 'हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है, मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य से कहा है कि इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए, मगर उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार भी बनानी होगी. ये आप दोनों की जिम्मेदारी है.'

उन्होंने कहा 'इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है, मगर इनका उद्देश्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का है. हम यहां पर फ्रंट फुट पर खेलेंगे. जब तक यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, तब तक सिंधियाजी, प्रियंका और मैं चैन से नहीं बैठेंगे. हम उत्तर प्रदेश में युवाओं, गरीबों और किसानों की सरकार लाएंगे.'

जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'यह आपके (प्रियंका, ज्योतिरादित्य और उनकी टीम) लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संदेश है कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को खड़ा करना है तो जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा.'

राहुल ने यह भी कहा कि वह बीएसपी अध्यक्ष मायावती और एसपी मुखिया अखिलेश यादव का आदर करते हैं, मगर कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव अपनी विचारधारा के लिये उत्तर प्रदेश को बदलने के मकसद से पूरे दम से लड़ेगी.

राहुल ने कहा 'जो लोग हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज में उड़ते हैं, उनसे आपका काम नहीं होने वाला. जो लोग गांव में लड़ेंगे, शहरों में लड़ेगे, सड़कों पर लड़ेंगे, उनको आगे बढ़ाइए. फिर देखिए कांग्रेस कैसे खड़ी होती है.'

उन्होंने कहा 'उत्तर प्रदेश का पिछड़ा, गरीब, किसान, युवा सभी यहां कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. सबको इन्होंने आजमा लिया है और सबके सब नाकाम हो गए हैं. अब एक ही रास्ता है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'मोदी सरकार ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार किया. किसानों की बजाय उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया. आपके पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. आप आगे बढ़ें और कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई लड़ें.'

राजधानी लखनऊ स्थित हवाई अड्डा पहुंचने के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त महासचिवों- प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया- के साथ रोड शो शुरू किया जो करीब पांच घंटे तक चला. रोड शो में लोगों की जबरदस्त मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष को हवाई अड्डे से स्थानीय कांग्रेस कार्यलाय की लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढे पांच बज गए.

उद्योगपतियों के लिए काम करती है मोदी सरकार

प्रदेश में जोरदार स्वागत के लिए सभी का दिल से धन्यवाद करते हुए राहुल ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, मगर उन्होंने फायदा केवल अनिल अंबानी को पहुंचाया.

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार कुछ उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है लेकिन हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज नहीं माफ कर सकती है. चौकीदार चोर है, यह हिंदुस्तान की सचाई है.' राहुल ने कहा कि मोदी की सचाई एक के बाद एक खुल चुकी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ में छपी खबर के संदर्भ में कहा, 'चौकीदार ने राफेल खरीद में समानान्तर सौदेबाजी की. वायुसेना और रक्षा मंत्रालय कहते हैं कि चौकीदार चोर है. रक्षा सौदे में साफ लिखा जाता है कि अगर खरीद में भ्रष्टाचार होता है तो उस पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. मगर मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिलाने के लिए उस प्रावधान को ही हटा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi