live
S M L

NDA छोड़कर नहीं जा रहा, 2019 में भी नरेंद्र मोदी बनेंगे PM: कुशवाहा

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'आरजेडी का आधार खिसक चुका है, वो महज बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन इसका मेरे लिए कोई मायने नहीं है. देश के हित के लिए यह जरूरी है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें. वो अगली बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे'

Updated On: Jun 11, 2018 09:12 AM IST

FP Staff

0
NDA छोड़कर नहीं जा रहा, 2019 में भी नरेंद्र मोदी बनेंगे PM: कुशवाहा

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता दल (आरएसएलडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एनडीए छोड़ने के कयासों को विराम लगाते हुए कहा कि वो एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. उनके गठबंधन छोड़कर जाने की खबरें महज अफवाह हैं.

उन्होंने कहा कि, 'आरजेडी का आधार खिसक चुका है, वो महज बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन इसका मेरे लिए कोई मायने नहीं है. देश के हित के लिए यह जरूरी है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें. वो अगली (2019) बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.'

कुशवाहा दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें तेजस्वी ने उन्हें एनडीए छोड़कर अपने साथ आने का न्यौता दिया था.

बता दें कि बीते 7 जून को बिहार बीजेपी ने पटना में एनडीए के घटक दलों  (जेडीयू, एलजेपी, आरएलएसपी) के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस भोज में उपेंद्र कुशवाहा नहीं शामिल हुए थे. इसके पीछे उन्होंने दिल्ली में अपनी व्यस्तता बताई थी. हालांकि उनके दल के अन्य वरिष्ठ नेता बीजेपी के दिए इस भोज में शरीक हुए थे. इसके बाद से ही यह चर्चा गर्म थी कि कुशवाहा बिहार में सत्ताधारी जेडीयू-बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और वो समय आने पर एनडीए का दामन छोड़ देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi