सुषमा स्वराज के बाद अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ लोकसभा चुनाव से दूर रहेंगी बल्कि अगले डेढ़ साल तक किसी भी तरह के चुनाव से दूर रहेंगी.
क्या है उमा भारती का प्लान?
उमा भारती ने कहा है कि चुनाव से दूर वह अगले डेढ़ साल तक गंगा सफाई और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस करेंगी. दिलचस्प है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके बाद उमा भारती को गंगा की सफाई का मौका मिलता है या नहीं..यह देखने वाली बात होगी.
2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तब उमा भारती को जल संसाधन को गंगा सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि गंगा की कितनी सफाई हुई, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अब देखना है कि अगले डेढ़ साल में उमा भारती को कितनी कामयाबी मिलती है.
Union Minister Uma Bharti: When I had a talk with Amit ji (BJP President Amit Shah) in 2016, then also he said I should not resign. So, party will take the decision on this. But I will only work for Ganga ji & Ram for 1.5 years. pic.twitter.com/tS3m01yWt9
— ANI (@ANI) December 4, 2018
उमा भारती ने कहा कि 2016 में जब मैंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की थी तब उन्होंने मुझे कहा था कि 'मुझे इस्तीफा नहीं देना चाहिए.' लिहाजा पार्टी इसका फैसला करेगी. लेकिन मैं अगले डेढ़ साल तक सिर्फ गंगा और राम मंदिर पर काम करूंगी.
सुषमा स्वराज के नक्शे-कदम पर उमा भारती
उमा भारती से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी 2019 का लोकसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था.
सुषमा की सेहत ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. इस दौरान डॉक्टरों ने 6 घंटे तक उनकी सर्जरी की थी. सुषमा को एक 40 साल की महिला ने किडनी दान की थी. उनकी सर्जरी कार्डियो थोरासिस केंद्र के 50 डॉक्टरों की टीम ने की थी जिनमें प्रतिरोपण सर्जन, प्रतिरोपण एनेस्थेलॉजिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य सहयोगी कर्मचारी थे.
सुषमा का चुनाव न लड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि वह बीजेपी की सशक्त नेता मानी जाती हैं. विदेश मंत्री के रूप में भी उनके काम करने के अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.