केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंचते ही राहुल गांधी पर जमकर निशाना बोला. क्षेत्र में जगह-जगह 'राहुल गांधी नेक्सट पीएम' के पोस्टर देख ईरानी ने कहा, राहुल गांधी को महागठबंधन में इस तरह का आशीर्वाद ना मायावती से प्राप्त हुआ है, ना अखिलेश से हुआ है, ना ममता से हुआ है, तो मुंगेरीलाल के सपने देखने हैं तो इसमें मना क्या है.
Union Minister Smriti Irani in Amethi on 'Rahul Gandhi next PM' posters in the area: Rahul Gandhi ko mahagathbandhan main is tarah ka aashirvaad na Mayawati se prapt hua hai, na Akhilesh se hua hai, na Mamata se hua hai,toh Mungerilal ke sapne dekhne hain toh kisne mana kiya hai pic.twitter.com/GeOW0qdCwN
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2019
राहुल और स्मृति ईरानी दोनों ने ही अमेठी से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने ईरानी को हरा दिया था. ऐसी उम्मीद है लगाई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी दोनों आमने सामने होंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने स्मृति को हराया था
हिंदी हार्टलैंड कहे जाने वाले तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत के बाद यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा है. राहुल का 4 और 5 जनवरी को अमेठी में कार्यक्रम है जबकि स्मृति ईरानी केवल शुक्रवार को ही यहां रहेंगी.
राहुल शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे. वह सलोन, परशदेपुर, नसीराबाद, परैया और गौरीगंज जाएंगे. वह गौरीगंज जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और अधिवक्ता भवन का उदघाटन करेंगे, जो सांसद निधि से निर्मित कराया गया है.
पांच जनवरी को राहुल मुसाफिरखाना, जगदीशपुर और तिलोई जाएंगे जहां वह दिवंगत कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. फिर वह दिल्ली जाने के लिए लखनऊ रवाना हो जाएंगे.
दूसरी ओर स्मृति ईरानी राघव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वह एक स्कूल की आधारशिला भी रखेंगी. राहुल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति को हराया था लेकिन स्मृति ने अमेठी की जनता से बराबर संपर्क बनाए रखा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.