live
S M L

कांग्रेस के अंदर काफी गहरे तक जड़ जमाए है भ्रष्टाचार: बीजेपी

ईरानी ने कहा, ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी की अपील पर सोमवार के अदालत के फैसले से यह पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाए है

Updated On: Sep 11, 2018 04:12 PM IST

Bhasha

0
कांग्रेस के अंदर काफी गहरे तक जड़ जमाए है भ्रष्टाचार: बीजेपी

बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के वर्ष 2011-2012 के कर आकलन (टैक्स असेसमेंट) को दोबारा खोले जाने के आयकर (आईटी) विभाग के फैसले के खिलाफ उनकी याचिकाओं से पता चलता है कि कांग्रेस में ‘गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाए’ हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को कई सवालों के जवाब देने की जरूरत है. एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित एक मामले में राहुल-सोनिया के कर आकलन को दोबारा खोले जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी की अपील पर सोमवार के अदालत के फैसले से यह पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाए है.’

ऑस्कर फर्नांडीस समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की याचिकाओं के खारिज होने से अब वर्ष 2011-12 कर आकलन के लिए उनके रिकॉर्ड की दोबारा जांच-पड़ताल के संदर्भ में आयकर विभाग के लिए रास्ता तैयार हुआ है. जस्टिस एस रविन्द्र भट और जस्टिस एके चावला की पीठ ने कहा, ‘याचिकाएं खारिज की जाती हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi