live
S M L

'ज्यादा दिन नहीं चलेगा SP-BSP गठबंधन, PM मोदी से हाथ मिलाएं मायावती'

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मायावती को याद दिलाया कि वो बीजेपी के समर्थन से तीन बार मुख्यमंत्री बनीं थीं. उन्होंने कहा कि यदि वो दलितों के उत्थान और विकास का काम करना चाहती हैं तो उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ गठबंधन करना चाहिए

Updated On: Jan 21, 2019 12:02 PM IST

FP Staff

0
'ज्यादा दिन नहीं चलेगा SP-BSP गठबंधन, PM मोदी से हाथ मिलाएं मायावती'

मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती को बीजेपी से तालमेल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मायावती को समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठबंधन खत्म कर नरेंद्र मोदी के साथ आना चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार रामदास आठवले ने मायावती को याद दिलाया कि वो बीजेपी के समर्थन से तीन बार मुख्यमंत्री बनीं थीं. उन्होंने कहा कि यदि वो दलितों के उत्थान और विकास का काम करना चाहती हैं तो उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ गठबंधन करना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मायावती का समाजवादी पार्टी से किया चुनावी गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चलेगा.

Ramdas Athavale

रामदास आठवले

बता दें कि 12 जनवरी को अखिलेश यादव और मायावती ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया था. इसके तहत दोनों पार्टियां यहां 37-37 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जबकि बाकी सीटों को अन्य सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी है. एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस के कब्जे वाले दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का भी फैसला किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi