live
S M L

आंबेडकर के नाम पर रखा जाए मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई के सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है.

Updated On: Oct 12, 2018 02:04 PM IST

FP Staff

0
आंबेडकर के नाम पर रखा जाए मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई के सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है.

अठावले ने कहा कि 'चूंकि बाबा साहेब आंबेडकर ने मुंबई में अपनी जिंदगी के काफी साल गुजारे थे. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा जाए.'

मंत्री ने बताया कि वो इस संबंध में केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी करने वाले हैं.

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में रेलवे स्टेशनों और जगहों के नाम बदलने की बहस काफी तेज हुई है. कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के काफी पुराने जंक्शन मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर राज्य की योगी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय रख दिया था. सरकार के इस फैसले की आलोचना भी हुई थी कि सरकार नाम की राजनीति कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi