मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. रविवार को पुणे में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी गैर-मौजूदगी से देश में अराजकता फैल जाएगी.
जावडे़कर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलाए युनाइटेड इंडिया रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 'लोग मजबूत या मजबूर सरकार चाहते हैं' जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘कोलकाता की कल (शनिवार) की रैली में विपक्षी दल एक साथ आए, उस पर ध्यान देने से यह स्पष्ट होता है कि यह सभी दल मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन विकल्प कौन है?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘वो विकल्प प्रस्तुत नहीं कर सकते. ऐसे में देश में स्थिति ऐसी होगी कि यदि मोदी नहीं हैं तो अराजकता होगी.’
जावड़ेकर ने इंद्रकुमार गुजराल, चंद्रशेखर और एच.डी देवगौड़ा की गठबंधन सरकारों का हवाला देते हुए कहा कि लोगों ने उन ‘कमजोर सरकारों’ को झेला है, जबकि दूसरी तरफ जनता नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली ‘मजबूत और नीति आधारित सरकार’ के फायदे देख चुकी है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए लोग मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव करेंगे.’
जावड़ेकर ने कहा कि कोलकाता रैली से विपक्षी पार्टियों की घबराहट दिखती है क्योंकि वो घोषणापत्र या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (न्यूनतम साझा कार्यक्रम) तैयार करने के लिए कोई समिति नहीं बना पाए, बल्कि उन्होंने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक पैनल बनाया. उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि वो अपनी संभावित हार के लिए पहले से बहाना ढूंढ रहे हैं, इससे उन सभी की घबराहट दिखी.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.