धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस कदम के लिए जहां कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि 'करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सब कुछ. ऐसी उनकी मानसिकता है, वो लोगों के भरोसे को तोड़ रहे हैं जिसे दिल्लीवासियों ने उनपर जताया था.'
'Karne mein zero, dharne mein hero, Karna kuch nahi dharna sab kuch' This is their mindset, it is destroying the trust people of Delhi had put in them: Mukhtar Abbas Naqvi,Union Minister on AAP protests. pic.twitter.com/jRIdyPYsh0
— ANI (@ANI) June 18, 2018
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पिछले हफ्ते सोमवार शाम से दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर के वेटिंग हॉल में धरने पर बैठे हुए हैं. उनके साथ उनके कैबिनेट के सहयोगी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरने पर हैं. इनकी मांग है कि एलजी अघोषित रूप से हड़ताल पर गए आईएएस अधिकारियों को काम पर वापस लौटने का निर्देश दें. साथ ही उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें. इसके अलावा एलजी दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना को भी मंजूरी दें.
अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंंद्र जैन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सत्येंद्र जैन को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत है लेकिन अब उनकी हालत सामान्य है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.