live
S M L

नायडू ने राज्यों से रियल इस्टेट नियमों को अधिसूचित करने को कहा

नायडू ने मुख्यमंत्रियों से कहा, रियल इस्टेट कानून के तहत नियमों को जल्द अधिसूचित करें

Updated On: May 02, 2017 10:02 AM IST

Bhasha

0
नायडू ने राज्यों से रियल इस्टेट नियमों को अधिसूचित करने को कहा

केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे रियल इस्टेट कानून के तहत नियमों को जल्द अधिसूचित करें जो आज लागू हो गया. नायडू ने यह बात तब कही जब केवल 14 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने ही ऐसा किया है.

मंत्री ने इन खबरों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की कि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कानून के प्रमुख प्रावधानों को कमजोर कर दिया है.

नायडू ने राज्यों से कहा कि वे कानून के तहत नियामक प्राधिकरण और अपीलीय न्यायाधिकरण गठित करें. उन्होंने कहा, केवल मध्य प्रदेश ने नियामक गठित करने की जानकारी दी है. आप इससे सहमत होंगे कि संसद ने जिस चिंता और भावना से यह ऐतिहासिक कानून पारित किया यह उससे न्याय नहीं करता.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi