केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने पर आमादा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अहीर ने जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित एक समारोह में कहा कि जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार से हटकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि वो ‘देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सत्ता छोड़ सकती है.’
अहीर ने कहा, ‘लोग बीजेपी के फैसले और (जम्मू-कश्मीर में) राज्यपाल शासन लगाने से खुश हैं. 12 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. उनकी संपत्तियों पर छापे मारे गए और उन्हें जब्त कर ली गई हैं. जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने अलगाववादी नेताओं पर कभी हाथ नहीं डाला था.’
बता दें कि पिछले सप्ताह बीजेपी ने पीडीपी के साथ अपना गठबंधन खत्म करते हुए महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अगले 6 महीने के लिए राज्यपाल शासन लग गया था.
बीजेपी ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शासन क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पिछले कुछ समय के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा है और हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.