live
S M L

राजनाथ सिंह ने TMC पर साधा निशाना, कहा- मां, माटी और मानुष पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं

राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Updated On: Feb 02, 2019 02:46 PM IST

FP Staff

0
राजनाथ सिंह ने TMC पर साधा निशाना, कहा- मां, माटी और मानुष पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं

लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दलों के जरिए जमकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेजी से आगे बढ़ा दिया है. इस बीच राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं है.

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'जब टीएमसी की सरकार बनी, उस समय चुनाव के दौरान टीएमसी के नेताओं ने मां, माटी और मानुष की बात कही थी. लेकिन आज हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं, ना मां सुरक्षित है, ना मानुष सुरक्षित है, ना माटी सुरक्षित है.

हाल ही में विपक्ष की महारैली का आयोजन भी कोलकाता में किया गया था. जिस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ सरकार बचाने के लिए राजनीति की जा रही है. लेकिन राजनीति सरकार के गठन के लिए नहीं, बल्कि देश के गठन के लिए की जानी चाहिए. राज्य सरकार के जरिए देश की सीमा पर राजनीति की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi