उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर सोमवार से भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. इस हिंसा में SO सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई जिसके बाद से हालात और भी बिगड़ गए. इस मामले में अब सुबोध कुमार की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी सुबोध को दो बार गोलियां लगी थी.
सुबोध कुमार की पत्नी ने कहा कि, 'उन्होंने (सुबोध कुमार) हमेशा ईमानदारी से काम किया और खुद ही सारी जिम्मेदारियां संभाली.' उन्होंने कहा कि, 'ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी उन्हें दो बार गोली लग चुकी है. लेकिन अब कोई उन्हें इंसाफ नहीं दे रहा.' उन्होंने कहा कि, ' इंसाफ तभी होगा जब हत्यारे मार दिए जाएंगे.
Wife of Policeman Subodh Singh: He worked with utter honesty & took all the responsibility on himself. This is not the first incident, he had bullet injury twice before. But now nobody is giving him justice. Justice will be done only if his killers are killed. #Bulandshahar pic.twitter.com/YaMQ1eR26m
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
इसेस पहले सुबोध कुमार की बहन का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने इस घटना को साजिशन अंजाम देने का आरोप लगाय था.
Sister of Policeman Subodh Singh:My brother was investigating Akhlaq case&that is why he was killed,its a conspiracy by Police.He should be declared martyr and memorial should be built. We do not want money. CM only keeps saying cow cow cow. #Bulandshahr pic.twitter.com/ohILXKCj3w
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
सुबोध की बहन ने कहा कि वो अखलाक मामले की जांच से जुड़े थे इसलिए उनकी हत्या की गई है. उनकी हत्या पुलिस की साजिश का नतीजा है. उन्होंने अपने भाई को शहीद का दर्जा देने और उनकी याद में स्मारक बनाने की मांग की. हमें पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री केवल गाय.. गाय.. गाय कहते रहते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.