UIDAI ने स्कूलों से कहा है कि वो नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों से आधार की मांग ना करें. UIDAI ने चेतावनी दी कि जो स्कूल ऐसा नहीं करेंगे तो यह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ होगा.
UIDAI ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब दिल्ली के 1,500 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में खबरें आ रही थी कि स्कूल कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ आधार भी मांग रहे हैं.
UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘यह ठीक नहीं है. यह कानून के प्रावधानों के अनुसार नहीं है. स्कूलों में एडमिशन और बच्चों की दूसरी सुविधाओं के लिए आधार मुहैया कराना अनिवार्य नहीं है.’
UIDAI ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आधार की वजह से किसी बच्चे के एडमिशन में समस्या ना आए. उन्होंने कहा, ‘असल में स्कूलों को चाहिए कि वे बच्चों को बिना आधार के एडमिशन दें. साथ ही यह भी तय करें कि एडमिशन के बाद कैंप लगवाकर बच्चों का आधार बनवा दें.’
यह पूछे जाने पर कि आधार की मांग पर अड़े रहने वाले स्कूलों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होगी, पांडेय ने कहा कि यह सीधा-सीधा उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.