live
S M L

नर्सरी में एडमिशन के लिए स्कूल आधार ना मांगें: UIDAI

UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने कहा, अगर कोई स्कूल एडमिशन के लिए बच्चों से आधार मांगते हैं तो यह हाइकोर्ट के फैसले की अवहेलना होगी

Updated On: Dec 25, 2018 05:12 PM IST

Bhasha

0
नर्सरी में एडमिशन के लिए स्कूल आधार ना मांगें: UIDAI

UIDAI ने स्कूलों से कहा है कि वो नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों से आधार की मांग ना करें. UIDAI ने चेतावनी दी कि जो स्कूल ऐसा नहीं करेंगे तो यह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ होगा.

UIDAI ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब दिल्ली के 1,500 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में खबरें आ रही थी कि स्कूल कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ आधार भी मांग रहे हैं.

UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘यह ठीक नहीं है. यह कानून के प्रावधानों के अनुसार नहीं है. स्कूलों में एडमिशन और बच्चों की दूसरी सुविधाओं के लिए आधार मुहैया कराना अनिवार्य नहीं है.’

UIDAI ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आधार की वजह से किसी बच्चे के एडमिशन में समस्या ना आए. उन्होंने कहा, ‘असल में स्कूलों को चाहिए कि वे बच्चों को बिना आधार के एडमिशन दें. साथ ही यह भी तय करें कि एडमिशन के बाद कैंप लगवाकर बच्चों का आधार बनवा दें.’

यह पूछे जाने पर कि आधार की मांग पर अड़े रहने वाले स्कूलों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होगी, पांडेय ने कहा कि यह सीधा-सीधा उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi