महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि मोदी सरकार में अभी तक किसी भी राम मंदिर का निर्माण नहीं देखा गया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा 'वे कहते हैं कि जब राम मंदिर मुद्दा आता है तो कांग्रेस बीच में आती है. सिर्फ इसलिए कि कांग्रेस बीच में आती है, जनता ने उन्हें नकार दिया और आपको बहुमत देकर सत्ता सौंप दी. हालांकि, हमने अभी तक आपके जरिए बनवाया गया कोई भी राम मंदिर नहीं देखा है.'
Uddhav Thackeray: They say Congress comes in between when #RamMandir issue comes up. Just because Congress comes in the middle, people punished them by taking away the majority & giving you the power. However, we don’t see any Ram Mandir built by you so far pic.twitter.com/7JXTb5akFd
— ANI (@ANI) January 13, 2019
ठाकरे ने कहा कि 15 लाख रुपए खाते में डालना एक 'जुमला' था और अब यह भी (राम मंदिर) एक जुमला है. जब हम अयोध्या गए थे तो लोगों ने कहा, ' ये तो बाल साहेब का लड़का आया है, ये तो राम मंदिर बनाकर ही जाएगा.' यदि आप इस मुद्दे को एक जुमला भी बना रहे हैं, तो लोग आप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?
साथ ही ठाकरे ने भगवान हनुमान की जाति को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उद्धव ठाकरे ने कहा 'भगवान हनुमान की जाति की चर्चा क्यों की जा रही है? अगर किसी अन्य धर्म की जातियों पर चर्चा की जाती है, तो इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा, लेकिन भगवान हनुमान की जाति पर चर्चा करना ठीक है. यह कितना दुखद है.'
Uddhav Thackeray, Shiv Sena: If you really want to help financially weaker section, then why don’t you exempt those below ₹8 lakhs per annum income from paying taxes? You have given reservations but have you calculated or considered the actual way of implementing reservations? pic.twitter.com/QvWp8pWRRO
— ANI (@ANI) January 13, 2019
सामान्य वर्ग को 10 आरक्षण देने को लेकर ठाकने ने कहा कि अगर आप वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना चाहते हैं, तो आप टैक्स भुगतान के लिए 8 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वालों को छूट क्यों नहीं देते हैं? आपने आरक्षण दिया है लेकिन क्या आपने आरक्षण लागू करने के वास्तविक तरीके की गणना या विचार किया है?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.