live
S M L

कर्नाटक के बवाल पर ठाकरे बोले- क्यों कराते हो चुनाव, दिल्ली से ही सीएम बना दो

शिवसेना प्रमुख ने कर्नाटक में चल रही कुर्सी की उठापटक को लेकर बीजेपी पर बोला हमला है

Updated On: May 18, 2018 09:04 AM IST

FP Staff

0
कर्नाटक के बवाल पर ठाकरे बोले- क्यों कराते हो चुनाव, दिल्ली से ही सीएम बना दो

कर्नाटक में चल रही सत्ता की लड़ाई के बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र को राज्यपालों की तरह मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उससे लोकतंत्र का अपमान हो रहा है.

ठाकरे ने गुरूवार को उल्हासनगर में एक रैली में कहा कि अगर लोकतंत्र का अपमान ही किया जाना है तो भारत को एक लोकतान्त्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बड़े आराम से विदेश दौरे पर जा सकें.

उन्होंने कहा कि चुनाव कराना बंद कर दीजिए, ताकि जनता के समय और पैसे की बचत हो सके. मुख्यमंत्रियों को भी राज्यपाल की तरह सीधे दिल्ली से ही नियुक्त कर दो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi