live
S M L

गोवा: MGP के दो MLA बीजेपी में हुए शामिल, डिप्टी सीएम की मंत्रिमंडल से छुट्टी

MGP MLA मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को मंगलवार देर रात पौने एक बजे पत्र दिया जिसमें एमजीपी विधायक दल के बीजेपी में विलय की बात कही गई थी. एमजीपी के तीसरे विधायक और डिप्टी सीएम सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं थे

Updated On: Mar 27, 2019 02:12 PM IST

FP Staff

0
गोवा: MGP के दो MLA बीजेपी में हुए शामिल, डिप्टी सीएम की मंत्रिमंडल से छुट्टी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को दावा किया कि एमजीपी के दो विधायक सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. दो विधायकों के इस फैसले के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धावलीकर की मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी.

इससे पहले विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को मंगलवार देर रात पौने एक बजे पत्र दिया जिसमें एमजीपी विधायक दल के बीजेपी में विलय की बात कही गई थी. एमजीपी के तीसरे विधायक एवं उप मुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं.

सावंत ने दोनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ‘बीजेपी में दो विधायकों के आने से 40 सदस्यों वाली विधानसभा में हमारी संख्या 14 पहुंच गई हैँ. दोनों विधायक सरकार की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.’

अजगांवकर ने कहा कि वह एमजीपी के वरिष्ठ महासचिव लवू ममलतदार को पार्टी प्रमुख दीपक धवलीकर द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद पार्टी में असुरक्षित महसूस कर रहे थे. ममलतदार ने विधानसभा अध्यक्ष को पिछले सप्ताह यह कहते हुए पत्र लिखा था कि बिना उनके हस्ताक्षर वाले एमजीपी के किसी भी पत्र को संज्ञान में नहीं लिया जाए.

अजगांवकर ने यह भी आरोप लगाया कि एमजीपी अब वंचित तबकों के लिए नहीं काम कर रही है. पावस्कर ने भी पार्टी पर हमला किया.

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो साल से एक विधायक के तौर पर पर मुझे केंद्रीय समिति की एक भी बैठक में नहीं बुलाया गया. दोनों धावलीकर भाइयों (सुदीन और दीपक) ने हमें कभी विश्वास में नहीं लिया.’

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi