live
S M L

गुरमेहर कौर के ट्वीट पर छिड़ी ट्वीटर पर जंग

शेखर गुप्ता, बरखा दत्त, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी समेत कई लोग गुरमेहर के समर्थन उतर गए

Updated On: Feb 27, 2017 07:22 PM IST

FP Staff

0
गुरमेहर कौर के ट्वीट पर छिड़ी ट्वीटर पर जंग

डीयू की छात्रा और कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर द्वारा ट्वीट की गई एक और तस्वीर पर ट्वीटर पर जंग छिड़ गई है. इस बार इस ट्विटर जंग की शुरुआत पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुडा ने की.

गुरमेहर कौर ने प्लेकार्ड के साथ अपनी कई तस्वीरें ट्वीट कीं. इस ट्वीट की गई इन तस्वीरों में उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सरकार से आपसी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपील की थी.

इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में लिखा था कि पाकिस्तान ने नहीं बल्कि जंग ने मेरे पिता को मारा है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर की इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वीरू ने प्लेकार्ड  पर लिखा था कि मैंने नहीं बल्कि मेरे बैट ने तिहरा शतक लगाया है.

इसके अभिनेता रणदीप हुडा ने आदित्य चौधरी नामक एक व्यक्ति के ट्वीट को रिट्वीट किया. जिसमें गुरमेहर कौर की तस्वीर के साथ सहवाग की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा गया था कि आपका यह टवीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है.

इसके बाद कई लोगों ने गुरमेहर को सहवाग की तर्ज पर तस्वीरों के जरिए ट्रोल करना शुरू किया.

इसके बाद गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा कि शायद कोई इस लड़की के दिमाग को गंदा कर रहा है?

इसके बाद शेखर गुप्ता, बरखा दत्त, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी समेत कई लोग गुरमेहर के समर्थन उतर गए.

शेखर गुप्ता ने लिखा कि गुरमेहर को कोई देशभक्ति न सिखाए. उसे देशभक्ति के किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

बरखा दत्त ने ट्वीट किया कि जब भी कोई लड़की अपना विचार रखती है तो हमेशा यह कहा जाता है कि उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह पुरुषवादी मानसिकता है.

अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि हमें गुरमेहर पर गर्व है.

राहुल गांधी ने लिखा कि हम गुरमेहर के साथ खड़े हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi