डीयू की छात्रा और कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर द्वारा ट्वीट की गई एक और तस्वीर पर ट्वीटर पर जंग छिड़ गई है. इस बार इस ट्विटर जंग की शुरुआत पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुडा ने की.
गुरमेहर कौर ने प्लेकार्ड के साथ अपनी कई तस्वीरें ट्वीट कीं. इस ट्वीट की गई इन तस्वीरों में उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सरकार से आपसी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपील की थी.
Not surprising that "nationalists" mock @mehartweets for one pic out of an entire series. Their vision as always is limited by their hate. pic.twitter.com/SCzRL76Jf7
— SamSays (@samjawed65) February 26, 2017
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में लिखा था कि पाकिस्तान ने नहीं बल्कि जंग ने मेरे पिता को मारा है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर की इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वीरू ने प्लेकार्ड पर लिखा था कि मैंने नहीं बल्कि मेरे बैट ने तिहरा शतक लगाया है.
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
इसके अभिनेता रणदीप हुडा ने आदित्य चौधरी नामक एक व्यक्ति के ट्वीट को रिट्वीट किया. जिसमें गुरमेहर कौर की तस्वीर के साथ सहवाग की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा गया था कि आपका यह टवीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है.
इसके बाद कई लोगों ने गुरमेहर को सहवाग की तर्ज पर तस्वीरों के जरिए ट्रोल करना शुरू किया.
Osama bin Laden Didn't Do 9/11, Airplane Did It. (Beti Padhao)#GurmeharKaur pic.twitter.com/JBNRP9eP2J
— Shashank Singh (@RccShashank) February 27, 2017
इसके बाद गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा कि शायद कोई इस लड़की के दिमाग को गंदा कर रहा है?
Who's polluting this young girl's mind? A strong Arm Force prevents a war. India never attacked anyone but a weak India was always invaded. https://t.co/gXHkAGi9sh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 27, 2017
इसके बाद शेखर गुप्ता, बरखा दत्त, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी समेत कई लोग गुरमेहर के समर्थन उतर गए.
शेखर गुप्ता ने लिखा कि गुरमेहर को कोई देशभक्ति न सिखाए. उसे देशभक्ति के किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
Sad, from you, Viru & Randeep, big-hearted stars. Nobody's patriotism needs certificates & hers has stamp of her father's supreme sacrifice https://t.co/6UAc98i2tH
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) February 26, 2017
बरखा दत्त ने ट्वीट किया कि जब भी कोई लड़की अपना विचार रखती है तो हमेशा यह कहा जाता है कि उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह पुरुषवादी मानसिकता है.
So when a girl speaks she is being "used"? How patronising (&sexist)to assume @mehartweets doesn't have a mind of her own. But that you do? https://t.co/1NggrZOhz4
— barkha dutt (@BDUTT) February 26, 2017
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि हमें गुरमेहर पर गर्व है.
Proud of u Gurmehar. https://t.co/MuFBVHS45Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2017
राहुल गांधी ने लिखा कि हम गुरमेहर के साथ खड़े हैं.
Against the tyranny of fear we stand with our students.For every voice raised in anger, intolerance &ignorance there will be a Gurmehar Kaur
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 27, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.