live
S M L

त्रिपुरा: बिप्लब देब के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले पीएम मोदी- त्रिपुरा में बरसों बाद दिवाली

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में बीजेपी शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे

| March 09, 2018, 05:44 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Mar 9, 2018

  • 13:00(IST)

    इस बार के चुनाव की चर्चा इतिहास में भी होगी-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में जिन चुनावों की चर्चा होगी उसमें 2018 का त्रिपुरा का चुनाव भी शामिल होगा.

  • 12:58(IST)

    राज्य में जल्द दिखेगा बदलाव- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा. हमें साथ मिल कर काम करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही बदलाव दिखेगा.

  • 12:55(IST)

    यह सरकार सबकी है- पीएम मोदी

    शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार जो हमें वोट दिए हैं उनके लिए भी है और जो वोट नहीं दिए हैं उनके लिए भी है.

  • 12:52(IST)

    हम त्रिपुरा को मॉडल स्टेट बनाएंगे

    शपथ ग्रहण समारोह के बाद रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद पूर्वोतर में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा को मॉडल स्टेट बनाएंगे.

  • 12:44(IST)

    शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीजेपी नेता रैली को संबोधित करते हुए

  • 12:18(IST)

    त्रिपुरा शपथ ग्रहण समारोह

  • 12:17(IST)

    जिष्णु देव बर्मन ने त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री के तौर पर लिया शपथ

  • 12:15(IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर विप्लब देब ने लिया शपथ

  • 12:06(IST)

    त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद

  • 11:53(IST)

    त्रिपुरा के नए सीएम बिप्लब देब के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी

  • 11:31(IST)

    शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंदिर में दर्शन करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

  • 11:30(IST)

    असम के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे त्रिपुरा, साथ में सुनील देवधर

  • 11:29(IST)

    त्रिपुरा में विकास के नए युग की शुरुआत

  • 11:28(IST)

    लेफ्ट का लाल गढ़ भगवा किले में बदल रहा है

    हिमंत विस्वा सरमा ने ट्वीट कर त्रिपुरा के जनता के को पार्टी में विश्वास जताने कि लिए बधाई दी. साथ ही कहा कि भारतीय राजनीति में इतिहास लिखा जा रहा है क्योंकि लेफ्ट का लाल गढ़ भगवा किले में तब्दील हो रहा है.

  • 11:23(IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बिप्लब देब को बधाई दी. कहा देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक दिन

  • 11:21(IST)

    मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने दी बिप्लब देब को बधाई

  • 11:20(IST)

    राजधानी अगरतला के राइफल्स मैदान में देब का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी के साथ पूर्वोत्तर राज्य में बीजेपी की पहली सरकार का आगाज होगा.

  • 11:20(IST)

    48 वर्षीय देब ने छह मार्च को राज्यपाल तथागत रॉय से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया.

त्रिपुरा: बिप्लब देब के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले पीएम मोदी- त्रिपुरा में बरसों बाद दिवाली

त्रिपुरा में पहली सरकार बनाने जा रही बीजेपी के राज्य विधायक दल के नेता बिप्लब कुमार देब आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी अगरतला के राइफल्स मैदान में देब का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी के साथ पूर्वोत्तर राज्य में बीजेपी की पहली सरकार का आगाज होगा.

48 वर्षीय देब ने छह मार्च को राज्यपाल तथागत रॉय से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया.

बीजेपी- इंडीजीनियस पीपल्स पार्टी ऑफ त्रिपुरा( आईपीएफटी) गठबंधन ने पिछले हफ्ते आए चुनाव परिणामों में जीत दर्ज की और 25 बरस के सीपीए नीत वाम शासन को उखाड़ फेंका.

बीजेपी ने 35 सीटें जीतीं, जबकि आईपीएफटी के आठ सदस्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छह मार्च को ऐलान किया था कि जिश्नू देब बर्मा राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे.

देब बर्मा की सीट पर चुनाव स्थगित हो गया था. वह चारिलम( अनुसूचित जनजाति) सीट सेचुनाव लड़ रहे थे और इस सीट पर सीपीएम प्रत्याशी की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुआ. इस सीट पर अब 12 मार्च को चुनाव होगा.

बीजेपी के प्रवक्ता मृणाल कांती देब ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में बीजेपी शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

लंबे समय से आरएसएस के स्वयंसेवक देब राज्य में बीजेपी की जीत के सूत्रधार बने.

आईपीएफटी के अध्यक्ष एनसी देब बर्मा ने बताया कि पार्टी को नए मंत्रिमंडल में दो सीटें मिलेंगी. इस बाबत फैसला बीजेपी नेता और पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन( एनईडीए) के प्रमुख हिमंत बिस्वा सरमा के साथ बैठक में लिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi