live
S M L

Tripura, Meghalaya, Nagaland Election Result 2018: पिछले चुनाव में दो फीसदी वोट के लिए भी तरस गई थी BJP

2013 में त्रिपुरा की 49 सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गई थी

Updated On: Mar 03, 2018 10:12 AM IST

FP Staff

0
Tripura, Meghalaya, Nagaland Election Result 2018: पिछले चुनाव में दो फीसदी वोट के लिए भी तरस गई थी BJP

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में इस बार बीजेपी ने अभूतपूर्व तैयारी से चुनाव लड़ा है. जबकि यहां उसका आधार बहुत मजबूत नहीं था. इन तीनों राज्यों में बीजेपी के हिस्से में 2 फीसदी वोट भी नहीं थे. अब न सिर्फ एक्जिट पोल बल्कि रुझान में भी बीजेपी पहले से काफी मजबूत दिख रही है. उसने गैर हिंदीभाषी क्षेत्र में कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा आक्रामक ढंग से चुनाव लड़ा. जबकि उसे इन राज्यों में संगठन को भी शून्य से खड़ा करना था.

सियासी जानकारों का कहना है कि 19 राज्यों की सत्ता पर काबिज बीजेपी नॉर्थ ईस्ट को जीतकर ऐसा रिकॉर्ड कायम करना चाहती है कि मिथक टूट जाए. डोनाल्ड ट्रंप के लिए कैंपेन कर चुकी कंपनी 'कैंब्रिज एनालिटिका' से जुड़े राजनीतिक विश्लेषक अंबरीश त्‍यागी इसकी वजह बताते हैं. वह कहते हैं, "बीजेपी विरोधी इसे सिर्फ हिंदीभाषी क्षेत्र की पार्टी बताते रहे हैं. इसलिए बीजेपी पूर्वोत्तर के बहाने अपनी यह छवि तोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों पर उनका कब्जा हो चुका है, कुछ और राज्य मिल गए तो वह पूरे देश में अपनी स्वीकार्यता दिखा और बता सकती है."

यदि पुराने रिकॉर्ड को देखें तो यहां बीजेपी लेफ्ट और कांग्रेस के मुकाबले काफी कमजोर रही है. बात करें त्रिपुरा की तो यहां लेफ्ट लगातार 25 साल से कायम है. इसके अलावा लेफ्ट की सरकार सिर्फ केरल में बची है. यहां माणिक सरकार की अगुवाई वाली वामपंथी सरकार दो दशक से सत्ता पर काबिज है. जबकि बीजेपी का एक भी विधायक नहीं था.

2013 के चुनाव में बीजेपी ने 50 उम्मीदवार मैदान में उतारे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी. उसे सिर्फ 1.54 फीसदी वोट मिले थे. त्रिपुरा में बीजेपी ने दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ी. क्योंकि यहां लेफ्ट और कांग्रेस दोनों मजबूत है.

मेघालय की 60 में से बीजेपी 13 सीटों पर लड़ी थी और सभी पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी. सिर्फ 1.27 फीसदी वोट हासिल हुए थे. नगालैंड की बात करें तो यहां बीजेपी ने 60 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें उसने 1 सीट के साथ खाता खोला था. जबकि आठ सीटों पर उसकी जमानत जब्त थी. वोट प्रतिशत था सिर्फ 1.75 फीसदी. नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डैमोक्रेटिक गठबंधन की सरकार है. इसे बीजेपी का समर्थन हासिल था.

( साभार: न्यूज 18 )

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi