त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वामपंथी सरकापर जमकर हमले किए. उन्हें लाल भाइयों की सरकार कहकर संबोधित किया.
We want to change politics of violence in Tripura to politics of development. In Tripura, birth anniversaries of Stalin & Lenin are celebrated but not of Tagore & Vivekanand. Bring BJP govt in the state and within five years we will make it a model state: Amit Shah in #Tripura pic.twitter.com/eEtIekZ4X0
— ANI (@ANI) February 11, 2018
अमित शाह ने कहा कि लाल भाइयों की सरकार स्टालिन और लेनिन की जयंती मनाती है, लेकिन रविंद्रनाथ टैगोर या विवेकानंद की नहीं. वह रविवार को गांधीग्राम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
Hum yahan ki paristhiti mein parivartan karna chahte hain. Yahan lal bhaiyon ki sarkaar hai, communist ki sarkaar hai. Main poochna chahta hun ki kya yahan ke sarkaari employees ko 7th Pay Commission ke antargat salary milti hai kya?: Amit Shah in #Tripura pic.twitter.com/gDMBoekQpM
— ANI (@ANI) February 11, 2018
शाह ने मौजूदा राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी त्रिपुरा में हिंसा की राजनीति को विकास की राजनीति में बदलना चाहती है. मैं पूछना चाहता हूं कि यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है क्या?'
Yahan ki janta ko dabaya jata hai, unko vote dene ke liye jaane nahi diya jata. Main puri CPM ko kehna chahta hun ki is baar muqabla BJP se hai, sambhal jaaiye, BJP violence se nahi darti: BJP President Amit Shah in Tripura pic.twitter.com/2HfC0HT3fn
— ANI (@ANI) February 11, 2018
अमित शाह ने त्रिपुरा को मॉडल स्टेट बनाने का किया वादा
शाह ने रैली में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य की सत्ता में इस बार लाइए, हम को पांच साल में मॉडल राज्य बनाकर देंगे. बता दें कि अमित शाह गांधीग्राम के बाद मोहनपुर, चौमानू और तेलियामूरा टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
BJP President Amit Shah holds roadshow in #Tripura's Chandrapur pic.twitter.com/nUusdPQfgS
— ANI (@ANI) February 11, 2018
इससे पहले अमित शाह ने राज्य की माणिक सरकार को घेरा था. बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि त्रिपुरा करीब 25 सालों से बुरे हालातों का सामना कर रहा है, क्योंकि यहां कम्युनिस्ट राज है. अमित शाह ने कहा था कि राज्य के लोग बदलाव की राह देख रहे हैं और वे विकास चाहते हैं और यह काम बीजेपी ही कर सकती है.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.