त्रिपुरा में रविवार को विधानसभा चुनाव में 78.56 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसदी मतदान से लगभग 13 फीसदी कम है. कई पोलिंग बूथों पर अभी भी वोटिंग जारी है. विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 59 पर मतदान हुआ. चारिलाम विधानसभा क्षेत्र में पिछले हफ्ते सीपीएम उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब वर्मा की मौत हो जाने के कारण रविवार को मतदान नहीं हो पाया. इस निर्वाचन क्षेत्र में 12 मार्च को वोट डाला जाएगा.
Voter turnout till now (around 9 pm) is 78.56 %. Voting is still underway at few polling stations. Voting slips were distributed till 4 pm & those voters are at the booths: Election Commission #TripuraElection2018 pic.twitter.com/L3VQCkgfaC
— ANI (@ANI) February 18, 2018
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में 78.56 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अपनी पत्नी पांचाली भट्टाचार्य के साथ मतदान करने के बाद कहा, 'यह निश्चित है कि इस चुनाव के बाद वाममोर्चे की आठवीं सरकार बनेगी. हमें इसकी पूरी उम्मीद है.'
बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने दक्षिणी त्रिपुरा के उदयपुर में मतदान करने के बाद कहा, 'लोग बदलाव चाहते हैं. लोग त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने की कामना कर रहे हैं.'
बीजेपी इस पूर्वोत्तर राज्य में वाम शासन का 25 साल पुराना गढ़ ढहाने की जी-तोड़ कोशिश में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसे पार्टी के दिग्गज खुद ही इस अभियान के अगुवा हैं. बीजेपी ने 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखे हैं. उसने इंडिजिनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) से चुनावपूर्व गठबंधन किया था. बाकी नौ सीटों पर वामविरोधी आईपीएफटी ने अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं.
चुनाव आयोग ने कहा कि त्रिपुरा के सभी पोलिंग बूथों पर पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ.
VVPAT was used for the first time in all the polling booths in Tripura: Election Commission #TripuraElection2018 pic.twitter.com/KiqTI04OCN
— ANI (@ANI) February 18, 2018
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 12 जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से बैलेट यूनिट्स को बदला भी गया.
There were several complaints of malfunctioning of EVMs, many were found to be false. 12 ballot units were replaced: Election Commission #TripuraElection2018
— ANI (@ANI) February 18, 2018
शाम 4 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हुईं थी जिसकी वजह से वहां देर तक वोटिंग हुई.
74% voter turnout till 4pm, it likely to go up as there are people in queues to vote even now: Election Commission #TripuraElection2018 pic.twitter.com/UWktStCOp7
— ANI (@ANI) February 18, 2018
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं आई और मतदान शांतिपूर्ण रहा. दो जिंदा बम भी मिले जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया.
No incidents of violence were reported from anywhere in the state. Two crude bombs were recovered which were disposed off: Election Commission #TripuraElection2018
— ANI (@ANI) February 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.