live
S M L

त्रिपुरा: पत्थरबाजी में 20 CPM कार्यकर्ता घायल, पार्टी ने BJP का बताया हाथ

साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट एसपी जल सिंह मीणा ने कहा कि बेलोनिया में सीपीएम ने रैली आयोजित की थी, जो पार्टी ऑफिस से शुरू हुई थी

Updated On: Oct 27, 2018 07:56 PM IST

FP Staff

0
त्रिपुरा: पत्थरबाजी में 20 CPM कार्यकर्ता घायल, पार्टी ने BJP का बताया हाथ

राफेल डील की जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सीपीएम के करीब 20 समर्थक घायल हो गए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि साउथ त्रिपुरा में शनिवार सुबह बीजेपी समर्थित लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया, जिसमें सीपीएम के करीब 20 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट एसपी जल सिंह मीणा ने कहा कि बेलोनिया में सीपीएम ने रैली आयोजित की थी, जो पार्टी ऑफिस से शुरू हुई थी. रैली के बीच में, करीब 25 लोगों के ग्रुप ने सीपीएम कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी कर दी.

उन्होंने कहा 'पुलिस ने इसमें तुरंत हस्तक्षेप किया और हालात पर काबू पा लिया और पत्थरबाज मौके से भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद सीपीएम समर्थन, जिन्होंने यह रैली की थी, एक मीटिंग आयोजित की.'

सीपीएम के डिविजनल सेक्रेटरी तपस दत्ता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'यह पत्थरबाजी बीजेपी समर्थकों ने किया था. हम जब जन एकता अधिकार मंच की रैली निकाल रहे थे तो पुलिस स्टेशन के पास हमारे ऊपर बीजेपी के समर्थकों ने पथराव कर दिया. हम राफेल डील में हुए घोटाले की जांच की मांग कर रहे थे, हमने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की.'

सीपीएम नेता ने आगे बोलते हुए कहा कि इस हमले में 20 सीपीएम समर्थक घायल हो गए हैं. इस मामले में 10 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. वहीं बीजेपी ने सीपीएम के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता अशोक सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार ने हमले से बीजेपी बचती है. हमारी पार्टी का इसमें कोई हाथ नहीं है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi