तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो चुका है. अब इस बिल पर बहस के लिए विपक्षी पार्टियां 31 दिसंबर को संसद में जुटने वाली हैं. राज्यसभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के जरिए इस बिल को पेश किया जाएगा.
31 दिसंबर को राज्यसभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के जरिए ये बिल पेश किया जाएगा. यह बिल मुस्लिम महिलाओं को शादी के बाद तलाक के मामलों में कमी लाने के लिए लाया जा रहा है. इससे पहले लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहुत लंबी बहस हुई थी और गुरुवार शाम को ये बिल लोकसभा में वोटिंग के बाद पास कर दिया गया. इस बहस पर कांग्रेस और एआईएडीएमके के नेताओं ने वॉक आउट कर दिया था. जिस पर काफी राजनीति हुई.
Union Law Min RS Prasad to move that Muslim Women Bill (#TripleTalaq) 2018 to protect rights of married Muslim women & to prohibit divorce by pronouncing talaq by their husbands & to provide for matters connected therewith, as passed by Lok Sabha, be taken into consideration https://t.co/PPE6sQJcdO
— ANI (@ANI) December 29, 2018
मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा को रोकने के लिए लाया गया मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक लोकसभा में पास होने के लिए पक्ष में 245 और खिलाफ में 11 वोट पड़े. वहीं संसद का शीतकालीन सत्र भी 5 जनवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराया जाए. अगर इस बार भी विधेयक राज्यसभा में अटक गया तो सरकार को अध्यादेश का सहारा लेना पड़ेगा. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सरकार चाहेगी कि इस विधेयक को पारित करा लिया जाए और प्रचार के दौरान इसे एक उपलब्धि के तौर पर जनता के बीच मुद्दा बनाया जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.