सरकार साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश करेगी. बीजेपी ने इसे लेकर अपने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है.
Bharatiya Janata Party issues whip for its Rajya Sabha MPs to present in the House on 31st December. pic.twitter.com/W96FWYYes7
— ANI (@ANI) December 30, 2018
कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इस दिन संसद की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. इसके पीछे समझा जा रहा है कि पार्टी नहीं चाहती कि उसके सांसद इस बिल पर उसके लिए स्टैंड से अलग जाएं.
Congress issues a three-line whip to its Rajya Sabha & Lok Sabha MPs to be present in the Parliament on 31st December. pic.twitter.com/mG1urBb8KS
— ANI (@ANI) December 30, 2018
बीते गुरुवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश किया था. जहां विपक्षी पार्टियों के हंगामे और सदन से वॉक आउट के बीच यह बिल पास हो गया था.
राज्यसभा में एनडीए गठबंधन के पास बहुमत नहीं है. बीजेपी 73 सीटों के साथ यहां सबसे बड़ी पार्टी है. 245 सदस्यों वाले इस सदन में एनडीए के यहां कुल 89 सदस्य हैं. जबकि यूपीए समेत विपक्षी पार्टियों की संख्या 155 है.
क्या होता है व्हिप जारी होना?
व्हिप का उल्लंघन दल बदल विरोधी अधिनियम के तहत माना जा सकता है और सदस्यता रद्द कर दी जा सकती है. तीन तरह के व्हिप होते हैं- एक लाइन का व्हिप, 2 और 3 लाइन का व्हिप.
इन तीनों व्हिप में 3 लाइन का व्हिप अहम माना जाता है. इसे कठोर कहा जाता है. इसका इस्तेमाल सदन में अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस या वोटिंग में किया जाता है. यदि किसी सदस्य ने इसका उल्लंघन किया तो उसकी सदस्यता खत्म होने का भी प्रावधान है.
हालांकि व्हिप को लोकतंत्र की मान्यताओं के अनुकूल नहीं माना जाता है, क्योंकि इसमें सदस्यों को अपनी इच्छा से नहीं, बल्कि पार्टी की इच्छा के अनुसार कार्य करना होता है जो लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.