live
S M L

तृणमूल कांग्रेस ने कहा- बंगाल जीतने का ख्वाब भूल जाएं अमित शाह और केंद्र बचाने पर लगाएं ध्यान

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ शाह के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया जताई

Updated On: Jan 29, 2019 10:09 PM IST

Bhasha

0
तृणमूल कांग्रेस ने कहा- बंगाल जीतने का ख्वाब भूल जाएं अमित शाह और केंद्र बचाने पर लगाएं ध्यान

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बंगाल जीतने का ख्वाब भूल जाने और इसकी बजाए केंद्र में पार्टी की सरकार का बचाव करने को कहा.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ शाह के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया जताई. पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में रैली में शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा.

बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री सुवेंदू अधिकारी ने कहा, 'अमित शाह दिन में सपना देख रहे हैं. बीजेपी सबसे पहले केंद्र में अपनी सरकार का बचाव करने पर ध्यान केंद्रित करे. इस देश के लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग चिटफंड कंपनियों के मालिकों द्वारा करोड़ों रुपए में खरीदे जाने के शाह के आरोप पर अधिकारी ने कहा, 'बेबुनियाद आरोप हैं. बार बार वे एक ही राग अलाप रहे हैं. निराधार आरोप लगाने की बजाए उनमें दम है तो ऐसा साबित कर के दिखाएं.'

ये भी पढ़ें: George Fernandes: इमरजेंसी से उभरा जननायक, जिस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप थोपा गया

ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi