तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बंगाल जीतने का ख्वाब भूल जाने और इसकी बजाए केंद्र में पार्टी की सरकार का बचाव करने को कहा.
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ शाह के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया जताई. पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में रैली में शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा.
बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री सुवेंदू अधिकारी ने कहा, 'अमित शाह दिन में सपना देख रहे हैं. बीजेपी सबसे पहले केंद्र में अपनी सरकार का बचाव करने पर ध्यान केंद्रित करे. इस देश के लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग चिटफंड कंपनियों के मालिकों द्वारा करोड़ों रुपए में खरीदे जाने के शाह के आरोप पर अधिकारी ने कहा, 'बेबुनियाद आरोप हैं. बार बार वे एक ही राग अलाप रहे हैं. निराधार आरोप लगाने की बजाए उनमें दम है तो ऐसा साबित कर के दिखाएं.'
ये भी पढ़ें: George Fernandes: इमरजेंसी से उभरा जननायक, जिस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप थोपा गया
ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.