छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तरह से राज्य की समस्याओं से निपटने के प्रयास में जुच गए हैं. उन्होंने बुधवार को इन समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, रमन सिंह सरकार के दौरान आदिवासी मारे गए हैं, सैनिक शहीद हुए हैं, हमनें कई पत्रकारों को खोया है, हमने कई राजनेताओं को भी खोया है.'
इसी के साथ उन्होंने कहा, 'उनकी (रमन सिंह) यह नीति विफल हुई है कि बंदूक के बूते इस समस्या से निपटा जा सकता है. अब इसका समाधान क्या होगा?' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों से बातचीत करने की जरूरत है.
Chhattisgarh CM, Bhupesh Baghel: We will need to speak to the people who are living in those areas, we will need to speak to journalists, intellectuals and the soldiers fighting in those regions. We will have to find a solution after discussing it will all the stakeholders. (2/2) pic.twitter.com/ozieKwIq0m
— ANI (@ANI) December 19, 2018
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमें पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और जो सैनिक इन इलाकों में लड़ रहे हैं, उनसे भी बातचीत करनी होगी. नव निर्वाचित मुख्यमंत्री का कहना है कि तमाम पक्षों से बातचीत के बाद ही हम कुछ समाधान निकाल सकते हैं.
मालूम हो कि छत्तीसढ़ की सत्ता से डेढ़ दशकों तक दूर रहने के बाद हाल ही में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में रमन सिंह नीत बीजेपी की सरकार थी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के चुनाव में से तीन में जीत हासिल की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.