live
S M L

चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद तपस पाल गिरफ्तार

टीएमसी सांसद तपस पाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है

Updated On: Dec 30, 2016 06:10 PM IST

FP Staff

0
चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद तपस पाल गिरफ्तार

तृणमूल सांसद तपस पाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. रोज वैली चिट फंड मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. इसके पहले सीबीआई ने तीन दिन पहले उन्हें सम्मन किया था.

तपस पाल की गिरफ्तारी कोलकाता के सीबीआई के स्थानीय मुख्यालय से हुई. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक रोजवैली चिटफंड के फायनेंशियल गड़बड़ियों में तपस की भूमिका हो सकती है. तपस पाल रोजवैली चिटफंड में डायरेक्टर के पद पर थे.

तृणमूल कांग्रेस अपने सांसद की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बता रही है. ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ उनके विरोध को देखते हुए सरकार के इशारे पर बदले की कार्रवाई की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi