बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर लगाए आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार सीएम द्वारा एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किए जाने के बाद से महागठबंधन में टूट की खबरें सामने आ रहीं थीं. इस पर नीतीश ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन अटूट है.
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का विचार अलग है. 2019 के लिए विपक्ष को वैकल्पिक एजेंडा पेश करना चाहिए. नीतीश ने कहा कि मैंने राहुल गांधी से कहा था कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है विपक्ष को बुलाकर एजेंडा तय किया जाना चाहिए.
Opposition needs an alternate narrative, just reactive narrative wont work:CM Nitish Kumar
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का हद से ज्यादा राजनीतिकरण कर के असल मुद्दों को पीछे किया गया, असल मुद्दा किसान का है लेकिन उस पर चर्चा नहीं होती.
इसके अलावा नीतीश ने खुद को 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा बताने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं 2019 के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हूं, ये बात मैं पहले भी कह चुका हूं. पीएम बनने की न मेरी महत्वाकांक्षा है न मेरी इच्छा है. हम लोग छोटे दल हैं. हम ऐसी इच्छा किस आधार पर रखें.
वहीं जीएसटी के विशेष सत्र में न शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि जब कोई निमंत्रण ही नहीं मिला फिर शामिल होने और न होने का सवाल ही क्यों. अगर न्योता मिलता तब तो आता.
There was no invitation,so where is the question of attending or skipping?: CM Nitish Kumar on #GST midnight event pic.twitter.com/nm8yPtfz8i
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
27 अगस्त को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार में महा रैली करने वाले हैं. इस रैली में शामिल होने को लेकर नीतीश ने कहा कि अभी अनौपचारिक ढंग से रैली में शामिल होने का निमंत्रण मिला है और उम्मीद है कि जल्द ही आधिकारिक निमंत्रण भी मिल जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.