इकोनॉमिक सर्वे 2018 जारी कर दिया गया है. एनडीए सरकार जहां इसे उत्साहित करनेवाली बता रही है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज सकते हुए कहा कि नौकरी की स्थिति खराब, खेती बदहाल, उद्योग चौपट, जीडीपी ग्रोथ नीचे. भला यह कैसा इकोनॉमिक सर्वे है यह. राहुल ने अंत में अमेरिकी गायक बॉबी मैकफेरिन का एक गाना डोंट वरी, बी हैप्पी पोस्ट किया है.
The #EconomicSurvey2018 says, #AccheDin are here, except for these minor hiccups:
Industrial Growth is Agricultural Growth is GDP Growth is JOB Growth is"Don't worry Be Happy!"https://t.co/nXsHWvGuo3
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 29, 2018
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बारी-बारी से दस ट्वीट करते हुए इकॉनोमिक सर्वे को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केवल हवा हवाई है. हाल यह है कि अभी तक देशभर में हर साल 20 लाख बच्चियां गायब हो रही है.
For all the hoopla over "Beti Bachao Beti Padao", #EconomicSurvey2018 says that still 20 lakh girl children that go missing every year!
Modi Govt’s outlay for BBBP covering 161 Districts was just ₹200 Crore for 2017-18-means each district provided on an avg just ₹1.24 Cr! 7/— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 29, 2018
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कुल 161 जिलों के लिए मात्र 200 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. यानी एक जिले के हिस्से 1.27 करोड़ रुपए ही आना है.
उन्होंने तेल की बढ़ती-घटती कीमतों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार 5.9 लाख करोड़ रुपए (सितंबर 2017 तक) के लाभ के लिए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी एंड टैक्स की ओर से लगाए गए लाभ का उपयोग करने में नाकाम रही है. आम लोग को इसका लाभ देने में पूरी तरह नाकाम रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.