केंद्र और राज्य में सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के मध्य संबंधों में आई खटास के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण की शुरुआत के लिए बुधवार को आयोजित वास्तु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बातचीत भी की. हालांकि विपक्ष ने इसे ‘चुनावी चाल’ बताते हुए इसे खारिज कर दिया.
फडणवीस ने कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान अपनी और उद्धव ठाकरे की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया.
बाल ठाकरे की 93वीं जयंती के मौके पर बुधवार को फडणवीस और ठाकरे ने मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में स्मारक स्थल पर संयुक्त रूप से गणेश पूजन और वास्तु पूजन किया.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर बाल ठाकरे की समझ और भाषण कला की जमकर प्रशंसा की.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘साहसी बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुये उन्हें प्रणाम करता हूं. सम्मानित बालासाहेब में लोगों के अधिकारों की रक्षा और उनकी भलाई के प्रति अटूट प्रतिबद्धता थी.’
उन्होंने कहा, ‘वह निर्भिक व साहसी थे और तेज बुद्धि के साथ उनकी समझ बहुत गहरी थी. उनके भाषण कौशल ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.’
एक सूत्र ने बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किये जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के संबंधों में तनाव पिछले कुछ महीनों से और बढ़ गया है. इस मौके पर फडणवीस और ठाकरे दोनों को हाथ मिलाते देखा गया.
कार्यक्रम में मौजूद शिवसेना के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच चाय पर एक संक्षिप्त बैठक हुई. उन्होंने कहा, ‘यद्यपि इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.’
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री और बीजेपी के अन्य नेता उद्धवजी और उनके परिवार की मौजूदगी में बहुत सहज थे. ऐसा नहीं लग रहा था कि यह ऐसा कार्यक्रम है जिसमें दोनों पार्टियों के नेता मौजूद हों बल्कि (ऐसा प्रतीत हुआ कि) यह एक परिवार के सदस्यों का कार्यक्रम हो.’
परियोजना के लिए निर्धारित जमीन को सौंपने का तौर तरीका पूरे होने के साथ ही स्मारक का निर्माण अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा कि बाल ठाकरे उनके लिए सदैव ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को ठाकरे स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए थे. इस कदम को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा अपनी सहयोगी शिवसेना तक पहुंच बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.