अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह तेलंगाना सरकार और वहां की पुलिस पर दिए अपने एक बयान से घिरते नजर आ रहे हैं. तेलंगाना सरकार ने दिग्विजय सिंह से कहा कि वह राज्य की पुलिस के खिलाफ लगाए गए अपने आरोप को साबित करें या माफी मांगें.
राज्य सरकार ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को तेलंगाना पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह ‘फर्जी’ आईएसआईएस वेबसाइट बना कर मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित कर रही है.Digvijaya Singh thoda behak gaye hain.Jab insaan ka ganda zehan ho jata hai, woh aadmi politics me nahi rehna chahiye-Telangana Dy CM MM Ali pic.twitter.com/5KpWjOlPil
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम युवाओं को ISIS आतंकी बना रही है तेलंगाना पुलिस: दिग्विजय सिंह
आरोप साबित करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे
राज्य के गृह मंत्री नयनी नरसिंह रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि तेलंगाना पुलिस की उनकी पेशेवर रवैये के लिए काफी सराहना होती है. दिग्विजय सिंह ने गलत आरोप लगाया है कि हमने कुछ बनाया है, मुस्लिम युवकों को बहकाया है. उन्हें यह आरोप साबित करना चाहिए.
रेड्डी ने कहा कि अगर वह इसे साबित करने में नाकाम रहते हैं तो वह सार्वजनिक रूप से पुलिस से माफी मांगें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद के जुबिली हिल्स से विधायक एम गोपीनाथ ने पहले ही इस मामले में पुलिस से शिकायत की है.
दिग्विजय सिंह ने की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी
उन्होंने कहा, ‘क्या पुलिस उन्हें प्रेरित करेगी और उन्हें चरमपंथी बनाएगी?’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिग्विजय सिंह जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब दो राज्यों में पार्टी के प्रभारी हैं, ने ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की है.’
सोमवार को दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस राज्य के मुस्लिम युवकों को खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल बनाने के लिए प्रेरित कर रही है.
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी इस काम में पुलिस को शह देने का आरोप लगाया था. दिग्विजय सिंह ने सीएम केसीआर को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.