टीआरएस के प्रमुख और अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग कर पहले चुनाव का रास्ता बना दिया है। वहीं चुनाव आयोग आज इस बात को लेकर बैठक कर रही है कि तेलंगाना में होने वाले चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के चुनावों के साथ होंगे या नहीं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग को चुनाव में प्रयोग करने के लिए अच्छे ईवीएम और वीवीपीएटी की जरूरत है जिससे तेलंगना चुनाव को आसानी से दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ जोड़ा जा सके. लेकिन उससे पहले ये देखना भी जरूरी है कि मतदाताओं की सूची अपडेटेड हुई है या नहीं.
वहीं एक और अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना चुनाव को लेकर आयोग एक बार और बैठक करेगी. ये बैठक तब होगी जब राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव से जुड़े सभी रिपोर्ट्स आयोग को जमा करेंगे. इस डिटेल्ड रिपोर्ट में राज्य के लोगों को मिलने वाली छुट्टियां, बच्चों की परीक्षाएं और मौसम का हाल भी शामिल रहेगा.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे और उन्हें 'देश का सबसे बड़ा मसखरा' कह डाला. उन्होंने कहा- 'सभी जानते हैं राहुल गांधी क्या हैं, देश के सबसे बड़े मसखरे, पूरे देश ने देखा, वह किस तरह से नरेंद्र मोदी के पास गए, उन्हें गले लगाया और फिर किस तरह आंख मारी. वह हमारे लिए प्रॉपर्टी हैं जितनी ज्यादा बार वह तेलंगाना आएंगे, हम उतनी ही ज्यादा सीटें जीतेंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.